Indigo Airline संकट | आज फिर 650 उड़ानें रद्द, सरकार ने रिफंड और DGCA नोटिस जारी किया

Sun 07-Dec-2025,03:16 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Indigo Airline संकट | आज फिर 650 उड़ानें रद्द, सरकार ने रिफंड और DGCA नोटिस जारी किया IndiGo-crisis_-Flight-Cancellations-India,-DGCA-notice
  • इंडिगो संकट में 3000 से अधिक उड़ानें रद्द, यात्री परेशान।

  • सरकार ने रिफंड प्रक्रिया और सामान डिलीवरी का समय तय किया।

  • डीजीसीए ने कारण बताओ नोटिस जारी कर एयरलाइन पर कार्रवाई का संकेत दिया।

Delhi / Delhi :

Delhi / इंडिगो एयरलाइन का परिचालन संकट लगातार गंभीर होता जा रहा है और सरकार तथा डीजीसीए दोनों अब सख्त रुख अपनाए हुए हैं। बीते छह दिनों में लगभग 3000 उड़ानें रद्द हो चुकी हैं, जिससे लाखों यात्री प्रभावित हुए हैं और देश का हवाई यातायात बुरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। रविवार को भी प्रमुख हवाई अड्डों पर 650 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं। संकट के बीच कई एयरलाइनों ने अचानक किराया बढ़ा दिया, जिसे देखते हुए सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए किराया नियंत्रित करने और अधिक वसूली पर कार्रवाई के निर्देश जारी किए।

सरकार ने इंडिगो को आदेश दिया है कि 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों की रिफंड प्रक्रिया पूरी की जाए और 48 घंटे के भीतर उनका सामान डिलीवर किया जाए। इससे यात्रियों की परेशानी को कम करने की कोशिश की जा रही है।

इसी बीच डीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स और सीओओ व अकाउंटेबल मैनेजर पोर्केरास को कारण बताओ नोटिस जारी कर 24 घंटे के भीतर जवाब मांगा है। नोटिस में कहा गया है कि परिचालन योजना बनाने में असफलता और संसाधन प्रबंधन की कमी साफ दिखाई देती है। संकट का मुख्य कारण नए FDTL (Flight Duty Time Limit) नियमों को लागू करने की तैयारी में कमी बताई गई है।

नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने भी इंडिगो के अधिकारियों और मंत्रालय की टीम के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की। उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि एयरलाइन जल्द से जल्द नई गाइडलाइन का पालन करे और परिचालन सामान्य करे। शुक्रवार को 1600 उड़ानें रद्द हुई थीं, जबकि शनिवार को यह संख्या घटकर 800 रह गई, लेकिन स्थिति अभी भी पूरी तरह नियंत्रण में नहीं है।