KSCA चुनाव में वेंकटेश प्रसाद की बड़ी जीत, कर्नाटक क्रिकेट में बदलाव की उम्मीद
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Venkatesh-Prasad
वेंकटेश प्रसाद 749-558 वोटों से केएससीए अध्यक्ष बने.
1307 सदस्यों ने मतदान किया, सुजीत सोमसुंदर उपाध्यक्ष चुने गए.
राज्य में क्रिकेट को पुनर्जीवित करना प्रमुख चुनौती.
Karnataka / कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ (केएससीए) के चुनाव इस बार कई मायनों में खास रहे। लंबे समय से क्रिकेट प्रशासन से जुड़े वेंकटेश प्रसाद को बड़ा जनसमर्थन मिला और वे रविवार को केएससीए के नए अध्यक्ष चुन लिए गए। पूर्व उपाध्यक्ष रहे प्रसाद ने अनुभवी खेल प्रशासक केएन शांत कुमार को 749-558 के अंतर से हराया। कुल 1307 सदस्यों ने इस चुनाव में मतदान किया, जो अपने आप में काफी उत्साहजनक संख्या है।
प्रसाद के सामने अब सबसे बड़ी चुनौती राज्य में शीर्ष स्तर के क्रिकेट को वापस पटरी पर लाने की होगी। एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के पास चार जून को हुई भगदड़ ने कर्नाटक क्रिकेट पर गहरा असर छोड़ा था। इस हादसे में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 11 प्रशंसकों की जान चली गई थी और कई लोग घायल हुए थे। इसके बाद से क्रिकेट माहौल को लेकर कई सवाल खड़े हुए थे, जिन्हें अब नया नेतृत्व संभालने की कोशिश करेगा।
चुनाव में वेंकटेश प्रसाद और शांत कुमार दोनों ने ही राज्य में क्रिकेट को पुनर्जीवित करने के लिए जरूरी कदम उठाने का वादा किया था। यह दोनों पैनलों का प्रमुख चुनावी मुद्दा भी रहा। उपाध्यक्ष पद पर भारत के पूर्व बल्लेबाज सुजीत सोमसुंदर ने डी. विनोद शिवप्पा को 719-588 से हराया। सोमसुंदर ने केएससीए चुनाव में उतरने के लिए बीसीसीआई “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” के शिक्षा प्रमुख के पद से इस्तीफा दिया था।
कोषाध्यक्ष पद पर भी कड़ा मुकाबला रहा, जिसमें एमएस विनय को 736-571 से हराकर बीएन मधुकर विजयी बने। सचिव पद पर अनुभवी प्रशासक संतोष मेनन ने ईएस जयराम को 675-632 के अंतर से मात देते हुए वापसी की। जयराम ने चिन्नास्वामी की भगदड़ के बाद नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए सचिव पद छोड़ दिया था, इसलिए इस चुनाव का परिणाम काफी दिलचस्प माना जा रहा था।
प्रसाद के नेतृत्व वाले पैनल को अनिल कुंबले और जवागल श्रीनाथ जैसे बड़े नामों का समर्थन प्राप्त था। शायद यही वजह रही कि इस पैनल ने संयुक्त सचिव पद को छोड़कर लगभग सभी अहम पद अपने नाम कर लिए। संयुक्त सचिव पद पर बृजेश पटेल समर्थित खेमे के बीके रवि ने 669-638 से एवी शशिधर को हराकर जीत दर्ज की।
बेंगलुरु क्षेत्र से तीन सदस्यों का चुनाव भी काफी चर्चा में रहा। प्रसाद के पैनल से चुनाव लड़ रहीं पूर्व महिला क्रिकेटर कल्पना वेंकटचर 764 वोटों के साथ सबसे आगे रहीं। उनके साथ कर्नाटक के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज अविनाश वैद्य 691 वोटों से विजयी बने, जबकि आशीष अमरलाल ने 703 वोट पाकर तीसरी सीट हासिल की।
इन चुनावों ने यह साफ कर दिया कि कर्नाटक क्रिकेट में बदलाव की उम्मीदें मजबूत हैं। अब सबकी नजरें नए नेतृत्व पर रहेंगी, जो आने वाले समय में राज्य के क्रिकेट ढांचे में कितना सुधार ला पाता है।