खजुराहो में गौतम होटल की सब्जी से फूड पॉइजनिंग, 3 की मौत और 2 की हालत नाजुक, होटल सील

Tue 09-Dec-2025,01:33 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

खजुराहो में गौतम होटल की सब्जी से फूड पॉइजनिंग, 3 की मौत और 2 की हालत नाजुक, होटल सील
  • मृतकों के परिजनों को 20-20 हजार की सहायता, होटल सील, रिपोर्ट आने के बाद जिम्मेदारों पर कानूनी कार्रवाई की तैयारी।

  • स्वास्थ्य विभाग ने होटल के किचन से खाद्य सामग्री के सैंपल लिए, भोजन की गुणवत्ता और फूड सेफ्टी नियमों के उल्लंघन की जांच जारी।

  • खजुराहो के गौतम होटल में भोजन विषाक्तता से 3 मौतें, 2 वेंटिलेटर पर और 6 का इलाज जारी, प्रशासन ने जांच तेज की।

Madhya Pradesh / Khajuraho Group of Monuments :

Madhya Pradesh/ मध्यप्रदेश के खजुराहो में गौतम होटल में आलू-गोभी की सब्जी खाने के बाद 11 लोगों की तबीयत अचानक बिगड़ने के मामले ने पूरे क्षेत्र को दहला दिया है। भोजन करने के कुछ घंटों बाद उल्टी, चक्कर और तेज दर्द की शिकायत पर सभी को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई। दो लोग वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं, जबकि अन्य छह का इलाज जारी है। मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने 20-20 हजार रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता दी है।

हादसा होटल स्टाफ के साथ हुआ, जिसने बीते दिन रात के भोजन में आलू-गोभी की सब्जी खाई थी। कुछ ही समय बाद सभी की तबीयत एक-एक कर बिगड़ने लगी। अस्पताल लाकर भर्ती करवाया गया, लेकिन स्थिति गंभीर होती चली गई। बाद में कुछ कर्मचारियों को ग्वालियर और झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां तीन की मौत हो गई।

सीएमएचओ आर.पी. गुप्ता के मुताबिक 11 लोगों की हालत खराब होने की सूचना मिली थी। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग ने कार्रवाई तेज करते हुए होटल के किचन की सफाई, कच्चे सामान और भोजन की गुणवत्ता की जांच शुरू कर दी है। संदिग्ध खाद्य सामग्री सैंपल फॉरेंसिक लैब भेजे गए हैं। जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई होगी।

मृतकों में प्रागीलाल कुशवाहा, गिरजा रजक और रामस्वरूप कुशवाहा शामिल हैं। अन्य पीड़ितों में गिरजा रजक (35), रोशनी रजक (35), हार्दिक सोनी (20), रवि (19) और गोलू अग्निहोत्री (25) शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है।

स्थानीय लोग इस हादसे के बाद होटल की खाद्य सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। प्रशासनिक टीम ने होटल को सील कर दिया है और जांच रिपोर्ट आने तक संचालन पूरी तरह बंद कर दिया गया है।