राहुल गांधी का तीखा आरोप: RSS बराबरी नहीं, हायरार्की में विश्वास करती है – लोकसभा में बड़ा बयान
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Rahul-Gandhi-Speech_-RSS-Controversy
समानता बनाम हायरार्की की बहस तेज हुई।
लोकसभा में उनका बयान राजनीतिक चर्चा का केंद्र बना।
राहुल गांधी ने RSS की सोच पर गंभीर सवाल उठाए।
Delhi / लोकसभा में अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी ने एक ऐसा मुद्दा उठाया जिसने सदन का माहौल बदल दिया। उन्होंने कहा कि भारत की ताकत उसकी विविधता में है—यह देश कई धर्मों, भाषाओं और संस्कृतियों से बना एक खूबसूरत ताना-बाना है, जहां हर व्यक्ति बराबर है। लेकिन उनके मुताबिक, यही सोच RSS को असहज करती है। उनका कहना था कि संगठन समानता की जगह हायरार्की को पसंद करता है और खुद को शीर्ष पर देखने की मानसिकता उससे जुड़ी है।
राहुल गांधी ने यह भी कहा कि भारत का संविधान हर नागरिक को समान अधिकार देता है, लेकिन कुछ विचारधाराएं इस मूल भावना को स्वीकार नहीं कर पातीं। उन्होंने दावा किया कि चाहे कोई हिंदू हो, मुस्लिम हो, ईसाई हो या किसी भी समुदाय से आता हो—सबको बराबरी मिलनी चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि यह बराबरी ही भारत की असली पहचान है और इसी को बचाना आज सबसे ज़रूरी है। यह बयान स्वाभाविक रूप से राजनीतिक हलचल का कारण बना।
Watch Full Video: राहुल गांधी का आरोप: चुनाव आयोग की नियुक्ति पर सरकार की भूमिका को लेकर गंभीर सवाल