IND vs SL T20: भारत ने श्रीलंका सीरीज के लिए टीम घोषित की
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए महिला टीम घोषित की। हरमनप्रीत कप्तान, दो नए खिलाड़ी शामिल। मैच 21 से 30 दिसंबर तक।
दिल्ली/ भारत बनाम श्रीलंका महिला टीम के बीच होने वाली रोमांचक 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम का ऐलान मंगलवार, 9 दिसंबर को कर दिया गया है। यह सीरीज 21 से 30 दिसंबर 2025 तक चलेगी। भारतीय टीम की कमान करिश्माई कप्तान हरमनप्रीत कौर के हाथों में रहेगी, जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान की भूमिका निभाएंगी।
इस बार चयनकर्ताओं ने टीम में दो नई प्रतिभाओं– गुनालन कमालिनी और वैष्णवी शर्मा– को शामिल कर ताज़गी का संचार किया है। गुनालन कमालिनी विकेटकीपर हैं और महिला प्रीमियर लीग में मुंबई की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं। वहीं, वैष्णवी शर्मा हाल ही में चर्चाओं में आई एक उभरती हुई बल्लेबाज हैं जिन्होंने घरेलू टी20 में अपनी छाप छोड़ी है।
सीरीज के सभी मुकाबले विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में आयोजित किए जाएंगे। शुरुआती दो मुकाबले विशाखापट्टनम में खेले जाएंगे, जबकि अगले तीन मुकाबले तिरुवनंतपुरम में होंगे। टीम में जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष जैसी अनुभवी खिलाडि़यों की मौजूदगी संतुलन लाती है।
भारतीय महिला टीम इस सीरीज को एक बड़े अवसर के रूप में देख रही है, खासकर नए खिलाड़ियों के प्रदर्शन को परखने और T20 वर्ल्ड कप की तैयारी को मजबूत करने के लिहाज़ से। टीम में ऑलराउंडरों की अच्छी संख्या और गेंदबाजी में रेणुका सिंह ठाकुर जैसे अनुभव के चलते भारत जीत का प्रबल दावेदार नजर आता है।
Indian Women Team (Official Squad)
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, जी कमालिनी, क्रांति गौड़, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, वैष्णवी शर्मा।
IND vs SL T20 Schedule
पहला T20 – 21 दिसंबर (विशाखापट्टनम)
दूसरा T20 – 23 दिसंबर (विशाखापट्टनम)
तीसरा T20 – 26 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम)
चौथा T20 – 28 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम)
पांचवा T20 – 30 दिसंबर (तिरुवनंतपुरम)