70 वर्ष की उम्र में कमल हासन ने माँ का अधूरा सपना पूरा किया

Tue 02-Dec-2025,04:15 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

70 वर्ष की उम्र में कमल हासन ने माँ का अधूरा सपना पूरा किया
  • राज्यसभा सांसद बनने पर कमल हासन ने भावुक होकर कहा कि 70 की उम्र में मां का सपना पूरा हुआ और जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि मिली।

  • राजनीतिक विचारधारा पर बोले कमल हासन-खुद को ‘सेंट्रिस्ट’ बताया और कहा कि राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल भी इसी सोच को बढ़ावा देता है।

Delhi / New Delhi :

Delhi/ साउथ सिनेमा के दिग्गज अभिनेता कमल हासन ने 70 वर्ष की उम्र में राज्यसभा सांसद के रूप में शपथ लेकर अपनी मां का वह सपना पूरा किया, जो वर्षों से उनके दिल में बसा था। केरल में आयोजित ‘हॉर्टस आर्ट एंड लिटरेचर फेस्टिवल’ में मंजू वारियर के साथ बातचीत के दौरान एक एंकर ने जब उनसे राज्यसभा के लिए नामित होने के बारे में सवाल किया, तो कमल हासन भावुक हो उठे। उन्होंने कहा कि शपथ और दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर करते समय सबसे पहले उनके माता-पिता डी. श्रीनिवासन अयंगर और राजलक्ष्मी याद आए।

कमल हासन ने बताया कि वह स्कूल ड्रॉपआउट रहे थे और उनकी मां हमेशा कहती थीं कि यदि उन्होंने SSLC (दसवीं) की परीक्षा पास कर ली होती, तो उन्हें रेल विभाग में सरकारी नौकरी मिल सकती थी। उन्होंने कहा कि संसद भवन के अंदर हस्ताक्षर करते समय उन्हें इतना गर्व महसूस हुआ कि वह अपनी मां सहित किसी प्रियजन को फोन करके कहना चाहते थे- “मैं सरकारी नौकरी में हूं।”

अभिनेता ने आगे कहा कि उन्हें लोगों की सेवा करने में खुशी मिलती है और यही उनका राजनीतिक उद्देश्य है। उन्होंने खुद को ‘सेंट्रिस्ट’ यानी मध्यमार्गी करार दिया। साथ ही कहा कि उनका प्रोडक्शन हाउस राज कमल फिल्म्स इंटरनेशनल भी उन्हीं सामाजिक मुद्दों और विचारों को समर्थन देता है जिन पर वह विश्वास करते हैं।