ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में देर रात धमाके, अमृतसर और गुरदासपुर में मचा हड़कंप

Thu 08-May-2025,11:25 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में देर रात धमाके, अमृतसर और गुरदासपुर में मचा हड़कंप ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में देर रात धमाके, अमृतसर और गुरदासपुर में मचा हड़कंप
  • ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में देर रात धमाके।

  • अमृतसर, गुरदासपुर में ब्लैकआउट और सेना की जांच।

  • खेतों में मिले बमनुमा अवशेष, जनता से संयम की अपील।

Punjab / Amritsar :

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के बाद पंजाब में सुरक्षा सतर्कता चरम पर है। मंगलवार-बुधवार की रात पंजाब के अमृतसर और गुरदासपुर जिलों में जोरदार धमाकों की आवाजें सुनाई दीं, जिससे लोगों में दहशत फैल गई।

अमृतसर में बुधवार देर रात करीब 1:55 बजे तीन तेज धमाकों जैसी आवाजें सुनाई दीं। इसके तुरंत बाद पूरे शहर में ब्लैकआउट कर दिया गया और एयरपोर्ट को खाली करा दिया गया। जालंधर और लुधियाना में भी ब्लैकआउट की खबरें आई हैं। अमृतसर पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि धमाके जैसी आवाज सुनी गई है, लेकिन इसकी पुष्टि के लिए जांच की जा रही है। डिफेंस ड्रिल के तहत लोगों को घरों में रहने और लाइटें बंद रखने की हिदायत दी गई।

इसी दौरान गुरदासपुर जिले में भी आधी रात करीब 1:30 बजे जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका तिब्बड़ी छावनी से करीब एक किलोमीटर दूर गांव पंधेर के खेतों में हुआ। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि घरों की दीवारें तक हिल गईं और लोग घरों से बाहर निकल आए। सुबह जब ग्रामीणों ने खेतों में जाकर देखा तो उन्हें बमनुमा वस्तुओं के करीब 50 अवशेष मिले। इनसे खेतों के नाड़ (पराली) में आग भी लग गई थी जिसे स्थानीय लोगों ने बुझाया।

फिलहाल पुलिस और सेना की टीमें मौके पर पहुंचकर जांच कर रही हैं। आशंका जताई जा रही है कि यह कोई बम या विमान का अतिरिक्त फ्यूल टैंक हो सकता है। प्रशासन ने लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।