अभाविप ने IIITDM के निदेशक को सौंपा ज्ञापन: दोषी छात्रा पर कड़ी कार्यवाही करने की रखी मांग

Mon 05-May-2025,11:41 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

अभाविप ने IIITDM के निदेशक को सौंपा ज्ञापन: दोषी छात्रा पर कड़ी कार्यवाही करने की रखी मांग
  • भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान (IIITDM ) जबलपुर के हॉस्टल में छात्राओं के बाथरूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना सामने आई है।

Madhya Pradesh / Jabalpur :

जबलपुर/ भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी, डिजाइन एवं विनिर्माण संस्थान (IIITDM ) जबलपुर के हॉस्टल में छात्राओं के बाथरूम में आपत्तिजनक वीडियो बनाने की घटना सामने आई है, जानकारी के अनुसार बी. टेक सेकंड ईयर की एक छात्रा द्वारा अपनी सीनियर छात्राओ के अपातिजनक वीडियो बनाए है उस वीडियो को छात्रा द्वारा प्रसारित भी किया गया है जो कि दुर्भाग्यपूर्ण व निंदनीय है व छात्राओं की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह है। आज अभाविप जबलपुर महानगर द्वारा IIITDM के निदेशक को ज्ञापन सौंपा गया जिसमे उक्त घटना की जांच कर दोषी छात्रा पर FIR सहित दोषी को त्वरित रूप से निष्कासित करते हुए कड़ी से कड़ी कारवाही सुनिश्चित करने की मांग की गई ताकि भविष्य में ऐसी घटना पुनः न हो एवं छात्राएं निर्भय होकर रह सकें। ज्ञापन के दौरान प्रदेश मंत्री माखन शर्मा, महानगर संगठन मंत्री सतीश गुप्ता, महानगर मंत्री ऐश्वर्य सोनकर, प्रांत छात्रा प्रमुख आँचल मिश्रा, प्रांत सह मंत्री आर्यन पुंज, सार्थक अग्रवाल, आशुतोष पटेल, दिव्यांक पचौरी एवं एनी कार्य कर्ता उपस्थित रहे।