Operation Sindoor Strikes Fear In Pakistan As India Destroys Air Defense Systems

Thu 08-May-2025,07:25 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Operation Sindoor Strikes Fear In Pakistan As India Destroys Air Defense Systems Operation Sindoor Strikes Fear In Pakistan As India Destroys Air Defense Systems
  • ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत की सर्जिकल स्ट्राइक।

  • अमेरिका ने लाहौर में चेतावनी जारी की।

  • भारत ने S-400 से पाक के हमले नाकाम किए।

Delhi / New Delhi :

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात लगातार गंभीर होते जा रहे हैं और दोनों देश अब एक संभावित युद्ध की स्थिति के करीब पहुंच चुके हैं। इसी तनावपूर्ण माहौल में अमेरिका ने पाकिस्तान के लाहौर स्थित अपने सभी वाणिज्य दूतावास कर्मचारियों को 'शेल्टर-इन-प्लेस' यानी सुरक्षित स्थान पर रुकने का आदेश जारी किया है। अमेरिकी दूतावास की इस एडवाइजरी में कहा गया है कि लाहौर और उसके आसपास ड्रोन विस्फोट, ड्रोन गिरने और संभावित हवाई घुसपैठ की सूचनाओं के चलते यह कदम उठाया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लाहौर के मुख्य एयरपोर्ट के आसपास के इलाकों को पाकिस्तानी प्रशासन द्वारा खाली कराने की संभावना जताई गई है।

अमेरिका ने लाहौर और पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में मौजूद अपने नागरिकों को चेतावनी दी है कि अगर वे किसी सक्रिय संघर्ष क्षेत्र में हैं और सुरक्षित रूप से वहां से निकल सकते हैं, तो तुरंत निकल जाएं। यदि ऐसा करना संभव नहीं है, तो वहीं किसी सुरक्षित स्थान पर शरण लें। अमेरिकी सरकार ने अपने नागरिकों को सलाह दी है कि वे अपनी यात्रा योजनाएं इस तरह से बनाएं कि उन्हें अमेरिकी प्रशासन की सहायता पर निर्भर न रहना पड़े। साथ ही, उन्हें जरूरी दस्तावेज हमेशा साथ रखने, स्थानीय मीडिया पर नजर बनाए रखने और प्रशासन से सहयोग लेने की भी सलाह दी गई है।

यह चेतावनी ऐसे समय में आई है जब भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव एक नए स्तर पर पहुंच गया है। भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में स्थित 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ शुरू किया। इस ऑपरेशन के तहत भारत ने मिसाइलों से हमला कर इन ठिकानों को तबाह कर दिया।

भारत की इस सर्जिकल एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। खासतौर पर पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खलबली मची हुई है, जहां सरकार ने स्कूल और शिक्षण संस्थानों को बंद कर दिया है। इसके अतिरिक्त, लाहौर में भारत की जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के एयर डिफेंस रडार सिस्टम को नष्ट किया गया है। भारत के रक्षा मंत्रालय ने पुष्टि की है कि पाकिस्तान द्वारा 7 और 8 मई की रात जम्मू, श्रीनगर, पठानकोट, अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, बठिंडा, चंडीगढ़, फालोदी और भुज जैसे 15 भारतीय शहरों को निशाना बनाने की नापाक कोशिश को भारतीय वायुसेना और रूस से प्राप्त S-400 'सुदर्शन चक्र' एयर डिफेंस सिस्टम ने पूरी तरह विफल कर दिया।

यह स्पष्ट है कि भारत अब अपनी सुरक्षा नीति में बेहद आक्रामक रुख अपना रहा है और आतंकवाद के प्रति ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति पर चलते हुए कार्रवाई कर रहा है। वहीं पाकिस्तान की ओर से की जा रही किसी भी उकसावे की हरकत का जवाब अब सैन्य ताकत से दिया जा रहा है। मौजूदा हालात में अंतरराष्ट्रीय समुदाय की नजरें इस पूरे घटनाक्रम पर टिकी हुई हैं और किसी भी स्थिति में तनाव के और बढ़ने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।