IIFT का गिफ्ट सिटी में नया ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित

Tue 06-May-2025,12:10 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

IIFT का गिफ्ट सिटी में नया ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित IIFT का गिफ्ट सिटी में नया ऑफ-कैंपस केंद्र स्थापित
  • गिफ्ट सिटी में IIFT का नया ऑफ-कैंपस केंद्र।

  • अंतर्राष्ट्रीय व्यापार में एमबीए और अनुसंधान की सुविधा।

  • राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत बहु-विषयक शिक्षा का विस्तार।

Gujarat / Gandhinagar :

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय ने गुजरात के गांधीनगर स्थित गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक-सिटी (गिफ्ट सिटी) में भारतीय विदेश व्यापार संस्थान (IIFT), नई दिल्ली के एक ऑफ-कैंपस केंद्र की स्थापना को औपचारिक स्वीकृति दे दी है। यह स्वीकृति विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) विनियम, 2023 के अंतर्गत दी गई है, और इसका उद्देश्य देश में उच्च गुणवत्ता वाली बहु-विषयक शिक्षा को सुलभ बनाना है।

यह मंजूरी यूजीसी अधिनियम, 1956 की धारा 3 के तहत, जनवरी 2025 में जारी आशय पत्र (Letter of Intent) में निर्धारित शर्तों के सफल अनुपालन के बाद प्रदान की गई। इन शर्तों में 1,000 से अधिक छात्रों के लिए एक बहु-विषयक संस्थान की स्थापना की रूपरेखा, योग्य शिक्षकों की उपलब्धता, विस्तृत पाठ्यक्रमों की योजना, स्थायी परिसर के विकास की योजना और एक आधुनिक पुस्तकालय की स्थापना शामिल है।

गिफ्ट सिटी परिसर, गिफ्ट टॉवर 2 की 16वीं और 17वीं मंजिल पर स्थापित किया जाएगा। यह केंद्र आईआईएफटी के प्रमुख कार्यक्रम एमबीए (अंतर्राष्ट्रीय व्यापार) के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय व्यापार और संबंधित विषयों में विशेष अल्पकालिक प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं अनुसंधान की सुविधाएं प्रदान करेगा।

इस अवसर पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल ने आईआईएफटी और गिफ्ट सिटी प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि इस नई पहल से भारत के वैश्विक वित्तीय केंद्र गिफ्ट सिटी में व्यापार, प्रबंधन और वैश्विक आर्थिक रणनीतियों के क्षेत्र में नई प्रतिभाएं विकसित होंगी। इससे भारत को विश्व व्यापार में प्रतिस्पर्धी बनाने की दिशा में मदद मिलेगी।

यह कदम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के उद्देश्यों के अनुरूप है, जिसमें बहु-विषयक शिक्षा, कौशल विकास, अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देने पर बल दिया गया है।

1963 में वाणिज्य मंत्रालय के अधीन स्थापित, आईआईएफटी को 2002 में डीम्ड टू बी यूनिवर्सिटी का दर्जा प्राप्त हुआ था। संस्थान को NAAC से A+ ग्रेड और वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठित AACSB मान्यता प्राप्त है, जो इसे विश्व के चुनिंदा बिजनेस स्कूलों की श्रेणी में शामिल करता है।

गिफ्ट सिटी परिसर के रूप में आईआईएफटी की यह नई शाखा भारत के व्यापारिक शिक्षा तंत्र को मजबूत करने के साथ ही देश को वैश्विक निर्यात महाशक्ति बनाने की दिशा में एक ठोस कदम सिद्ध होगी।