Pawandeep Rajan | Indian Idol 12 Winner Pawandeep Rajan Injured in Road Accident Near Gajraula | Critical Condition in ICU
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन हाईवे हादसे में गंभीर रूप से घायल।
ड्राइवर को नींद की झपकी आने से कार खड़े कैंटर में जा घुसी।
सिंगर की दोनों टांगों में फ्रैक्चर, सिर में चोट; आईसीयू में भर्ती।
रियलिटी सिंगिंग शो इंडियन आइडल 12 के विजेता और उत्तराखंड निवासी पवनदीप राजन एक भीषण सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। यह हादसा रविवार देर रात तब हुआ जब वह अपने साथी अजय मेहरा और चालक राहुल सिंह के साथ उत्तराखंड से नोएडा की ओर जा रहे थे। गजरौला क्षेत्र के चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास उनकी कार एक खड़े कैंटर में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार, हादसा रात करीब ढाई बजे हुआ जब चालक राहुल सिंह को झपकी आ गई और उसने गाड़ी का नियंत्रण खो दिया। कार हाईवे किनारे खड़े एक भारी वाहन (कैंटर) में जा घुसी। इस हादसे में पवनदीप के अलावा उनके साथी अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी घायल हो गए।
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और तुरंत सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक इलाज के बाद तीनों की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें मुरादाबाद रेफर किया गया। हालांकि, परिजनों के पहुंचने के बाद उन्हें डिडौली स्थित एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों की मानें तो पवनदीप की दोनों टांगों में फैक्चर हुआ है और उनके सिर पर भी गंभीर चोटें आई हैं। उनकी हालत फिलहाल नाजुक बनी हुई है। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उन्हें बेहतर इलाज के लिए नोएडा ले गए हैं।
पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त कार और कैंटर को जब्त कर लिया है। सीओ श्वेताभ भास्कर ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह हादसा चालक को झपकी आने के कारण हुआ। मामले में विधिक कार्रवाई तहरीर के आधार पर की जा रही है।
उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले पवनदीप ने अपनी गायकी से लाखों दिलों को जीता है और इंडियन आइडल 12 के विजेता बनकर देशभर में लोकप्रियता हासिल की थी। उनके सड़क हादसे की खबर सुनते ही उनके प्रशंसक और संगीत प्रेमी सोशल मीडिया पर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।