एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी: भारतीय वायुसेना के नए उपप्रमुख
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

🇮🇳 एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी ने 2 मई 2025 को भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख का पद संभाला।
पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम से सम्मानित; कारगिल युद्ध और तेजस परियोजना में निभाई अहम भूमिका।
पेरिस में एयर अताशे, परीक्षण पायलट और आधुनिक वायुसेना निर्माण के प्रेरक नेतृत्वकर्ता।
2 मई 2025 को एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी पीवीएसएम, एवीएसएम, वीएम ने भारतीय वायुसेना के उपप्रमुख के रूप में पदभार ग्रहण किया। उनका करियर अनुशासन, समर्पण और असाधारण सेवा का उदाहरण है।
एयर मार्शल तिवारी ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा देहरादून स्थित राष्ट्रीय भारतीय सैन्य कॉलेज (RIMC) से प्राप्त की। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), खडकवासला में प्रवेश लिया और जून 1985 में राष्ट्रपति स्वर्ण पदक के साथ NDA से स्नातक की उपाधि प्राप्त की। उन्हें 7 जून 1986 को भारतीय वायुसेना में एक लड़ाकू पायलट के रूप में कमीशन प्राप्त हुआ।
उन्हें 3,600 घंटे से अधिक की उड़ान का अनुभव है और वे एक योग्य फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर व एक्सपेरिमेंटल टेस्ट पायलट हैं। उन्होंने अमेरिका स्थित एयर कमांड एंड स्टाफ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की और वेलिंगटन के डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज और आईएएफ टेस्ट पायलट स्कूल में डायरेक्टिंग स्टाफ के रूप में सेवाएं दीं। वे 1999 के कारगिल युद्ध में 'ऑपरेशन लाइटनिंग' के तहत लेजर डेजिग्नेशन पॉड के परिचालन में अहम भूमिका में रहे।
2006 से 2009 और फिर 2018-19 के दौरान वे तेजस (LCA) लड़ाकू विमान के उड़ान परीक्षण से सक्रिय रूप से जुड़े रहे। वे नेशनल फ्लाइट टेस्ट सेंटर में प्रोजेक्ट डायरेक्टर (फ्लाइट टेस्ट) भी रहे और एलसीए को अंतिम ऑपरेशनल क्लीयरेंस दिलाने में योगदान दिया। 2013 से 2016 तक उन्होंने पेरिस में भारत के एयर अताशे के रूप में कार्य किया।
वायुसेना मुख्यालय में वे डिप्टी चीफ और बाद में दक्षिण पश्चिमी वायु कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ रहे। उत्कृष्ट सेवाओं के लिए उन्हें 2008 में वायुसेना पदक (VM), 2022 में अति विशिष्ट सेवा पदक (AVSM), और 2025 में परम विशिष्ट सेवा पदक (PVSM) से सम्मानित किया गया।
उनकी पत्नी श्रीमती रिचा तिवारी साइटोलॉजी में स्नातकोत्तर हैं। दंपति की दो पुत्रियां हैं। एयर मार्शल तिवारी का जीवन समर्पण, साहस और सेवा की प्रेरणादायक मिसाल है।