प्रधानमंत्री ने बसव जयंती पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि दी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बसव जयंती पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि दी और उनकी सामाजिक दृष्टि को प्रेरणास्रोत बताया।
उन्होंने बसवेश्वर जी के समानता, समरसता और न्याय आधारित समाज के संदेश को आज भी प्रासंगिक बताया।
मोदी जी ने देशवासियों से बसवेश्वर जी के विचारों को अपनाने और समाज सुधार के मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बसव जयंती के शुभ अवसर पर 12वीं सदी के महान समाज सुधारक और दार्शनिक जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर कहा कि बसवेश्वर जी की गहन बुद्धि, सामाजिक समरसता की उनकी दृष्टि और वंचितों के उत्थान के लिए उनके सतत प्रयास आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बसवेश्वर जी का जीवन हमें समर्पण, सेवा और समानता के मूल्यों का स्मरण कराता है। वे न केवल एक आध्यात्मिक गुरु थे, बल्कि उन्होंने सामाजिक बुराइयों के विरुद्ध आवाज़ उठाकर एक न्यायपूर्ण समाज की नींव रखी। उनकी शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं और हमें समरसता तथा सामाजिक न्याय की दिशा में कार्य करने के लिए प्रेरित करती हैं। प्रधानमंत्री ने सभी देशवासियों से उनके दिखाए मार्ग पर चलने का आह्वान किया।
Watch PM Modi 'x' Post Video: प्रधानमंत्री मोदी ने बसव जयंती पर जगद्गुरु बसवेश्वर को श्रद्धांजलि दी, बताया प्रेरणास्रोत