Uttarakhand Truck Accident | टिहरी में गंगोत्री जा रहा ट्रक पलटकर खाई में लटका, 10 की मौत की आशंका

Wed 02-Jul-2025,12:17 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Uttarakhand Truck Accident | टिहरी में गंगोत्री जा रहा ट्रक पलटकर खाई में लटका, 10 की मौत की आशंका टिहरी में गंगोत्री जा रहा ट्रक पलटकर खाई में लटका, पुलिस और फायर टीम ने चलाया साहसिक रेस्क्यू अभियान
  • टिहरी में ट्रक पलटने से बड़ा हादसा, कई लोग दबे।

  • उत्तराखंड पुलिस और फायर टीम ने चलाया रेस्क्यू अभियान।

  • यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई।

Uttarakhand / Tehri :

Tehri / उत्तराखंड के टिहरी जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हुआ, जब बुलंदशहर से गंगोत्री धाम जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई की ओर लटक गया। यह हादसा टिहरी से नरेंद्रनगर की ओर आते समय हुआ। ट्रक के पलटने से उसके नीचे करीब 10 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। राहगीरों ने तुरंत इस हादसे की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस और फायर विभाग की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। रेस्क्यू अभियान में स्थानीय लोग भी पुलिस की मदद कर रहे हैं।

घायलों को सुरक्षित निकालने के लिए ट्रक को सीधा करने हेतु क्रेन मंगवाई गई है। अब तक कई लोगों को बाहर निकाला जा चुका है और घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया है। उत्तराखंड पुलिस का यह त्वरित और साहसिक रेस्क्यू अभियान बेहद सराहनीय रहा। समय पर पहुंचकर जानमाल की रक्षा की गई। हादसे का कारण फिलहाल ट्रक का संतुलन बिगड़ना बताया जा रहा है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। यह हादसा एक बार फिर यह याद दिलाता है कि पहाड़ी इलाकों में यात्रा करते समय अत्यधिक सतर्कता और सावधानी बरतना जरूरी है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भगवान भोलेनाथ से सभी की सुरक्षा की कामना की। घायल यात्रियों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की जा रही है।