Himachal Pradesh Weather Red Alert | हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से शिमला में पांच मंजिला इमारत ढही, 'Red Alert' जारी
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

शिमला में पांच मंजिला इमारत ढहने की घटना।
10 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट।
129 सड़कों पर यातायात प्रभावित, रेल सेवा बाधित।
Shimla / हिमाचल प्रदेश में सोमवार को मूसलधार बारिश के बीच शिमला में एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। यह खौफनाक मंजर कैमरे में कैद हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें इमारत ताश के पत्तों की तरह गिरती नजर आती है।
इमारत की मालकिन अंजना वर्मा ने बताया कि लगातार बारिश और भूस्खलन को देखते हुए उन्होंने रविवार रात ही 'राज निवास' नाम की इस इमारत को खाली करा लिया था। उनका आरोप है कि पास में बन रही फोर लेन सड़क की वजह से इमारत में दरारें आ गई थीं।
गांव के उपप्रधान यशपाल वर्मा ने भी निर्माण कंपनी को हादसे का जिम्मेदार ठहराया और बताया कि पिछले साल ही इमारत में दरारें आनी शुरू हो गई थीं। उन्होंने कहा कि कंपनी ने निर्माण कार्य रोकने के बजाय जारी रखा और अब पास के अन्य घर भी खतरे में हैं।
हिमाचल प्रदेश में 'रेड अलर्ट'
मौसम विभाग ने रविवार को हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश के लिए 'रेड अलर्ट' जारी किया है। यह चेतावनी शिमला, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन, सिरमौर, ऊना, कुल्लू और चंबा जिलों के लिए दी गई है।
मौसम विभाग ने भूस्खलन, जलभराव, कमजोर इमारतों को नुकसान, यातायात जाम और जरूरी सेवाओं के बाधित होने की आशंका जताई है।
रेल और सड़क यातायात प्रभावित
बारिश के चलते शिमला-कालका रेल मार्ग, जो कि यूनेस्को विश्व धरोहर सूची में शामिल है, पर रविवार को पत्थर और पेड़ गिरने से सेवा बाधित हो गई। सोलन जिले के कोटी क्षेत्र के पास भूस्खलन के कारण शिमला-कालका नेशनल हाईवे भी क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे 2 से 3 किलोमीटर लंबा ट्रैफिक जाम लग गया।
अब तक प्रदेश में 129 सड़कें बंद हो चुकी हैं, जिनमें सिरमौर में 57 और मंडी में 44 सड़कों पर सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है।
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कांगड़ा, मंडी, सिरमौर और सोलन जिलों के उपायुक्तों को सोमवार को स्कूल बंद रखने के निर्देश दिए हैं।
Watch Also: Trending now | Himachal Weather Red Alert | Heavy Rain | Shimla Building Collapse #shorts #trending