बरेली फायरिंग कांड: दिशा पाटनी घर हमले में नकुल-विजय पर 1-1 लाख इनाम, STF की तलाश जारी

Thu 18-Sep-2025,12:11 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बरेली फायरिंग कांड: दिशा पाटनी घर हमले में नकुल-विजय पर 1-1 लाख इनाम, STF की तलाश जारी Bareilly Disha Patani house firing case
  • दिशा पाटनी घर फायरिंग कांड में नकुल-विजय पर इनाम घोषित।

  • बरेली पुलिस व एसटीएफ की संयुक्त टीम तलाश में सक्रिय।

  • मुठभेड़ में दो शूटर मारे गए, दो अब भी फरार।

Uttar Pradesh / Bareilly :

Bareilly / उत्तर प्रदेश के बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग का मामला लगातार सुर्खियों में है। इस पूरे घटनाक्रम में शामिल रहे बदमाशों में से दो फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगातार छापेमारी कर रही है। बरेली जिला पुलिस ने बागपत के रहने वाले इन दोनों शूटरों – नकुल और विजय तोमर – पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। बताया जा रहा है कि 10 सितंबर की शाम करीब 6 बजे चारों शूटर बरेली पहुंचे थे और दो अलग-अलग होटलों – होटल प्रीत और होटल हिंद – में रुके थे।

11 सितंबर की रात नकुल और विजय ने पहली बार फायरिंग की थी, लेकिन उस समय उन्होंने जल्दबाजी में सिर्फ एक गोली चलाई और वहां से भाग निकले। इस वजह से घटना को लेकर ज्यादा चर्चा नहीं हुई। इसके बाद 12 सितंबर की रात हरियाणा के रहने वाले दो अन्य शूटर रविंद्र उर्फ कल्लू और अरुण ने दोबारा फायरिंग की। इस बार ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गईं, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस घटना में नकुल और विजय भी मौजूद थे, लेकिन वे पास में बैकअप के तौर पर घूम रहे थे।

फायरिंग की इस घटना को अंजाम देने के बाद चारों बदमाश बरेली की गलियों से होते हुए रामपुर की ओर निकल गए। उन्होंने मुख्य रास्तों से बचते हुए गांव की पगडंडियों के सहारे रामपुर पार किया और फिर हाईवे का रास्ता पकड़ा। नकुल और विजय सुपर स्प्लेंडर बाइक पर थे, जबकि रविंद्र और अरुण अपाचे बाइक से चल रहे थे। पुलिस के अनुसार, रविंद्र और अरुण को शहर में बैकअप की जिम्मेदारी दी गई थी, जबकि नकुल और विजय ने शुरुआती फायरिंग की थी।

इस बीच, 17 सितंबर की रात को इस केस में बड़ा मोड़ आया। यूपी एसटीएफ, दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच और हरियाणा पुलिस की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ में रविंद्र उर्फ कल्लू और अरुण को मार गिराया। दोनों की पहचान क्रमशः हरियाणा के रोहतक और सोनीपत के रहने वाले के रूप में हुई। इन दोनों की मौत के बाद अब नकुल और विजय की तलाश पर पुलिस का पूरा जोर है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, नकुल और विजय लंबे समय से पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा में सक्रिय गैंगों से जुड़े रहे हैं। ऐसे में इनके किसी बड़े गिरोह से कनेक्शन होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा रहा है। बरेली पुलिस ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी की है और इनाम घोषित करके इनकी गिरफ्तारी के लिए अभियान तेज कर दिया है।

इस फायरिंग कांड ने बरेली सहित पूरे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना होगा कि फरार नकुल और विजय कब तक पुलिस की पकड़ से बाहर रह पाते हैं।