पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ 2025 | 56 हजार शिवभक्तों की अनूठी भागीदारी और महाआरती
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ में 56 हजार से अधिक शिवभक्तों की भागीदारी।
दिव्यांग, किन्नर, वीर नारियों और बच्चों की प्रेरणादायक उपस्थिति।
महामृत्युंजय जाप, महारूद्राभिषेक, पूर्णाहुति और महाआरती का दिव्य आयोजन।
Nagpur / इस वर्ष का पार्थिव शिवलिंग निर्माण यज्ञ कुछ अनूठा रहा 56 हजार से ज्यादा शिवभक्तों का योगदान, दिव्यांग जनो की नियमित उपस्थिति, मतिमंद छात्रों की उपस्थिति, 30 दिनों में 7 दिन किन्नरों की उपस्थिति, कारगिल दिवस पर पूर्व वायुसेना अधिकारी का सत्कार एवं उसी द्वारा अभिषेक, 15 अगस्त को युद्ध भूमि में शहीद जवानों की अर्धांगिनी वीर नारी सह अभिषेक, छोटे-छोटे बच्चों का हुजूम कलरव के साथ सृजन,विभिन्न समाजों कि महिला समितियों की अनवरत उपस्थिति, हर वर्ग के हर उम्र के भक्तो ने जाती विरहित समरसता के वातावरण में किया पार्थिव सृजन, सभी राजनीतिक दलों के नेताओं कार्यकर्ताओं का शिव भक्ति के नाम एकत्रीकरण, शिवभक्तों द्वारा प्रतिदिन रमणीय पार्थिव शिवलिंग निर्माण अनवरत महामृत्युंजय का जाप एवं अनन्य भक्ति का सैलाब मन मोह गया आज उत्साह पुर्ण वातावरण में पार्थिव निर्माण कार्य को विश्रांति मिली_प्रातः कालीन महारूद्राभिषेक दयाशंकर तिवारी, परिवार ने किया प्रमुखता से पालक मंत्री श्री चंद्रशेखर जी बावनकुले, पूर्व सांसद श्री अजय जी संचेती पूर्व विधायक श्री सुधाकर राव देशमुख सफाई कामगार आयोग के अध्यक्ष सतीश डागोर पूर्व महापौर मायाताई इवनाते आदि ने पार्थिव सृजन किया_।
सुबह महारूद्राभिषेक पश्चात मृतसंजीवनी मंत्र से आहुति यज्ञ तत्पश्चात करीब 1500 भक्तों की उपस्थिति में पुर्णाहुती एवं आरती को उमड़ा भक्ति सागर एक अनूठी छटा बिखेर गया। महाआरती पश्चात सात्विक सुस्वादु, मधुर महाप्रसाद का आस्वादन। कुल मिलाकर श्रावण मास शिव निर्माण एवं शिव स्तोत्र श्रवण से आच्छादित रहा। स्वयं अनुशासन से संचालित यह भक्ति यज्ञ अनेकों स्मृतियों को छोड़ गया।
इस समारोह में मिले भक्तों के सहयोग एवं स्वयं सेवको द्वारा प्रदान की गई सेवा का ऋण हम कभी नहीं चुका सकते ।आप सभी के मिले प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सहयोग हेतु हार्दिक आभार।
आपका
दयाशंकर तिवारी