प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं | प्रेम और करुणा के प्रतीक

Sun 06-Jul-2025,12:23 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं | प्रेम और करुणा के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को 90वें जन्मदिन पर दी शुभकामनाएं
  • प्रधानमंत्री मोदी ने दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर दीं शुभकामनाएं

  • दलाई लामा को बताया प्रेम, करुणा और नैतिकता का प्रतीक

  • सभी धर्मों के प्रति सम्मान बढ़ाने वाले संदेश की सराहना

Delhi / New Delhi :

Delhi / प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने परम श्रद्धेय दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन के अवसर पर शुभकामनाएं दीं। श्री मोदी ने कहा कि परम श्रद्धेय दलाई लामा प्रेमकरुणाधैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक हैं। प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है।

एक्स पर अपने संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा: "मैं 1.4 अरब भारतीयों के साथ मिलकर परम श्रद्धेय दलाई लामा को उनके 90वें जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। वे प्रेमकरुणाधैर्य और नैतिक अनुशासन के चिरस्थायी प्रतीक रहे हैं। उनके संदेश ने सभी धर्मों के लोगों में सम्मान और प्रशंसा की भावना पैदा की है। हम उनके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना करते हैं।

@DalaiLama"