दिल्ली और शामली में ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 14.5 करोड़ की हेरोइन-स्मैक ज़ब्त
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

दिल्ली पुलिस ने 12 करोड़ की हेरोइन बरामद कर 5 तस्कर पकड़े.
शामली में 2 आरोपी गिरफ्तार, 2.55 करोड़ की स्मैक ज़ब्त.
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज, पुलिस कर रही जांच.
Delhi / दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए नशा तस्करी के नेटवर्क पर करारा प्रहार किया है। पुलिस ने 5 कथित ड्रग तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 3.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह कार्रवाई मादक पदार्थों के नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा थी। लगातार बढ़ते नशे के कारोबार को रोकने के लिए पुलिस इन दिनों राजधानी और आसपास के इलाकों में सघन अभियान चला रही है।
इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के शामली जिले की पुलिस ने भी ड्रग तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की। पुलिस अधीक्षक एन.पी. सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कैराना थाने के एसएचओ एस.पी. अत्री के नेतृत्व में पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक कार से ड्रग्स की तस्करी होने वाली है। सूचना के आधार पर सोमवार देर रात चेकिंग अभियान चलाया गया और संदिग्ध वाहन को रोका गया। तलाशी के दौरान कार में सवार दो व्यक्तियों से 2.55 किलोग्राम स्मैक बरामद की गई, जिसकी बाज़ार कीमत लगभग 2.55 करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों की पहचान उस्मान और इंसार के रूप में की है। जांच में सामने आया है कि आरोपी बरेली से ड्रग्स मंगवाकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब जैसे राज्यों में उसकी सप्लाई करते थे। उनके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (एनडीपीएस) अधिनियम की धारा 8 और 21 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अब इस रैकेट से जुड़े अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
गौरतलब है कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब पुलिस ने नशे के रैकेट का पर्दाफाश किया है। बीते सप्ताह भी दिल्ली पुलिस ने एक अन्य गिरोह का भंडाफोड़ किया था और भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए थे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि नशा तस्करी समाज और युवा पीढ़ी के लिए गंभीर खतरा है और इसे जड़ से खत्म करने के लिए लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।