बारिश में बरसी शिव कृपा: 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लक्ष्य में अब तक 2.76 लाख का सृजन

Sun 27-Jul-2025,05:36 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

बारिश में बरसी शिव कृपा: 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्माण के लक्ष्य में अब तक 2.76 लाख का सृजन बारिश के बीच भोलेनाथ की कृपा बरसी – पार्थिव शिवलिंग निर्माण में उमड़ा आस्था का सैलाब
  • 2.76 लाख पार्थिव शिवलिंगों का निर्माण हुआ.

  • महामृत्युंजय मंत्रों के साथ रुद्राभिषेक एवं पूजन.

  • कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि.

Maharashtra / Nagpur :

नागपुर/ लोटस कल्चरल एंड स्पॉटिंग असोसिएशन द्वारा पूर्व महापौर दयाशंकर तिवारी के संयोजन मे प्राचीन शिव मंदिर मानकापुर में आयोजित 71 लाख पार्थिव शिवलिंग निर्मिति के ऐतिहासिक "श्रावण महोत्सव" में 26 जुलाई को बारिश के बावजूद उत्फुर्स  प्रतिसाद मिला. आयोजन दूसरे दिन उमड़े माता बहनो के समूह द्वारा 2 लाख 76 हजार  पार्थिव शिवलिंग का निर्माण गंगा जी की पवित्र माटी से किया गया. 

शनिवार सुबह 9:15 बजे श्री अथ तिवारी के हस्ते पार्थिव शिवलिंग का रुद्राभिषेक के 11 आवर्तन से पूजन प्रारंभ हुआ पूजन के साथ साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण भी प्रारंभ किया गया. शिवलिंग  निर्माण के समय अनवरत अविराम दिवस भर मृत संजीवनी गायत्री महामृत्युंजय मंत्र का जाप भी विप्र वृन्द की मधुर वाणी मे रस माधुरी घोलता रहा. इस बीच शिवभक्तों अपने अपने समयानुसार अपने तय संकल्प के अनुरूप पार्थिव का निर्माण कर अपना संकल्प पूर्ण होने की प्रसन्नता के साथ अपने-अपने घर को प्रस्थान करते गए. बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक सभी उम्र सीमा के लोग इस अनूठे अनुष्ठान का हिस्सा बने.

शनिवार सुबह 9:00 बजे से शुरू यह उपक्रम संध्या 5.45 बजे विश्रांति को प्राप्त हुआ. तत्पशचात पं.सभी शिव भकतो द्वारा निर्मित सभी पार्थिव शिवलिंगो का अभिषेक किया गया एवं अभिषेक पूजन आरती के पश्चात सभी पार्थिव शिवलिंगों का विसर्जन उसी स्थान पर निर्मित कृत्रिम टैंक में किया गया. भक्त जनों ने स्वयं द्वारा निर्मित शिवलिंगों को स्वयं विसर्जित किया. संध्या काल का अभिषेक  संजय सिन्हा तथा संजय मोंहोड द्वारा किया गया. प्रमुख रूप से श्री प्रशांत जी हडतालकर, श्री सुनील जी अग्रवाल अश्विनी जिचकार, विपुल मिश्रा,रामभाऊआंबुलकर, श्रीकांत आगलावे, देवेन्द्र दस्तुरे, पूर्व नगरसेवक शशीकांत शुक्ला,गिरीश ग्वालबंसी , अर्चना पाठक, विक्की पांडे, श्रीहरिसिंग ठाकुर,नंदु बाहेकर ,अजय गौर, गोकुल प्रजापति, रमाकांत गुप्ता, राजेश गंथाडे,रेखा ताई वांढे,  प्रीती कश्यप, सिमरन ताई कौर नीतू ताई अतकुरवार, श्वेता डोमकुंडवार, सीमा ताई कश्यप, ललिता ताई सराटा, चंपा ताई शर्मा, वर्षा जोसफ सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे. 

इस आयोजन के सफलतार्थ कार्यक्रम के संयोजक दयाशंकर तिवारी के समग्र लोटस परिवार अनवरत प्रयास कर इस श्रावण महोत्सव को गरिमा प्रदान कर रहा है कल सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक पुनश्च पार्थिव निर्माण का पुनीत कार्य प्रारंभ होगा यह क्रम लगातार 24 अगस्त तक अनवरत जारी रहेगा.

कारगिल विजय दिवस मनाया
शनिवार के इस आयोजन मे कारगिल दिवस के पावन प्रसंग पर सेवानिवृत्त हॉनरेरी फ्लाइट लेफ्टिनेंट श्री संजय सिन्हा इनका स्वागत किया गया एवं उन्हीं के हाथो से सायं काल का अभिषेक संपन्न हुआ. इस अभिषेक के द्वारा भारतीय सेना को सम्मानित कर बधाई दी गई और सभी शहीदों को श्रद्धा सुमन भी समर्पित किए गए.