गाजीपुर: जमीन विवाद में बेटे ने की मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या

Sun 27-Jul-2025,07:07 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

गाजीपुर: जमीन विवाद में बेटे ने की मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या गाजीपुर: जमीन विवाद में बेटे ने की मां-बाप और बहन की कुल्हाड़ी से हत्या
  • गाजीपुर में जमीन विवाद बना तीन हत्याओं का कारण।

  • बेटे ने मां, बाप और बहन की कुल्हाड़ी से की हत्या।

  • पारिवारिक झगड़ों की बढ़ती भयावहता उजागर।

Uttar Pradesh / Ghazipur :

Ghazipur / उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में रविवार की सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। शहर कोतवाली क्षेत्र के डिलिया गांव में एक बेटे ने अपनी मां, पिता और बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। पारिवारिक कलह, खासकर जमीन के बंटवारे को लेकर हुए इस खूनी संघर्ष में इंसानियत शर्मसार हो गई।

35 वर्षीय युवक अभय ने अपने पिता शिवराम यादव (70), मां जमुनी देवी (65) और बहन कुसुम (35) पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया। गांववालों और पुलिस के अनुसार, इस जघन्य हत्याकांड के पीछे मुख्य कारण पुश्तैनी जमीन का विवाद था।

बताया जा रहा है कि करीब एक महीने पहले शिवराम यादव ने अपनी बेटी कुसुम को 15 बिस्वा जमीन उसके नाम कर दी थी। यह बात अभय को नागवार गुजरी। जमीन का यह बंटवारा अभय को अन्यायपूर्ण लगा और तभी से वह अपने परिजनों से नाराज रहने लगा था। घर में अक्सर इसी बात को लेकर झगड़े होते थे।

रविवार की सुबह जब तीनों परिजन घर में मौजूद थे, तब अभय ने अचानक कुल्हाड़ी उठा ली और पहले अपने पिता व मां पर वार किया, उसके बाद बहन कुसुम पर हमला बोल दिया। हमले इतने तेज थे कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।

चीख-पुकार सुनकर जब पड़ोसी पहुंचे, तब तक अभय मौके से फरार हो चुका था। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। खबर मिलते ही एसपी डॉ. ईरज राजा, एएसपी सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद और सीओ सिटी शेखर सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी बरामद की और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

अभय की तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें गठित की गई हैं और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। गांव में तनाव और दहशत का माहौल है। हर कोई स्तब्ध है कि एक बेटा अपने ही माता-पिता और बहन की हत्या कर सकता है।

गांव वालों ने बताया कि कुसुम की पहली शादी लगभग 15 साल पहले हुई थी, लेकिन वह ससुराल में प्रताड़ित होने के कारण मायके लौट आई थी। उसकी दूसरी शादी के बाद भी वह यहीं रहने लगी थी। यह बात भी अभय को खटकती थी।

परिवार के पास कुल तीन बीघा जमीन थी। इसमें से जब पिता ने एक बड़ा हिस्सा बेटी को दे दिया, तो अभय का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और इसी गुस्से ने उसे खूनी बना दिया।

इस घटना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि पारिवारिक विवाद किस हद तक खतरनाक रूप ले सकते हैं। जमीन जैसे संसाधनों के लिए अपनों का खून बहाना समाज की नैतिकता पर सवाल खड़े करता है। गांव में सन्नाटा पसरा है, लोग डरे हुए हैं और सवाल कर रहे हैं – क्या जमीन रिश्तों से ज्यादा कीमती हो गई है?