मेरठ में कांवड़ यात्रा के चलते 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद, DM का आदेश

Wed 16-Jul-2025,01:13 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मेरठ में कांवड़ यात्रा के चलते 23 जुलाई तक स्कूल-कॉलेज बंद, DM का आदेश श्रावण में कांवड़ यात्रा के चलते मेरठ में 16 से 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज बंद, शिवरात्रि पर सुरक्षा को लेकर प्रशासन सख्त
  • मेरठ में 23 जुलाई तक सभी स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद।

  • कांवड़ यात्रा के दौरान छात्र सुरक्षा को लेकर प्रशासन सतर्क।

  • आदेश का उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी।

Uttar Pradesh / Meerut :

Meerut / श्रावण मास में चल रही कांवड़ यात्रा को देखते हुए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद रखने के आदेश जारी किए जा रहे हैं। मुजफ्फरनगर के बाद अब मेरठ में भी शिक्षण संस्थानों को 23 जुलाई 2025 तक बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी वी. के. सिंह ने कानून-व्यवस्था और छात्र-छात्राओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया है।

डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार 16 जुलाई से 23 जुलाई तक मेरठ जिले में संचालित सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, माध्यमिक, सीबीएसई/आईसीएसई से मान्यता प्राप्त विद्यालय, मदरसे, डिग्री कॉलेज और तकनीकी संस्थानों में शैक्षणिक गतिविधियां पूरी तरह से बंद रहेंगी। 23 जुलाई को सावन की शिवरात्रि है, इस दिन जलाभिषेक का मुख्य कार्यक्रम होता है, जिसमें भारी संख्या में कांवड़िए हिस्सा लेते हैं।

प्रशासन का कहना है कि इस दौरान शहर की कई प्रमुख सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहेगा। श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके, इसलिए अवकाश घोषित किया गया है। डीएम ने यह भी स्पष्ट किया है कि आदेश की अवहेलना करने वाले संस्थानों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इससे पहले मुजफ्फरनगर, बरेली और बदायूं में भी कांवड़ यात्रा को देखते हुए स्कूलों में छुट्टियां घोषित की गई थीं। बरेली में सावन के हर सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे, जबकि बदायूं में सोमवार और शनिवार को कक्षा 12वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे। अधिकारियों ने बताया कि शिवरात्रि के अगले दिन यानी 24 जुलाई से सभी शिक्षण संस्थान पुनः सामान्य रूप से संचालित होंगे।