देहरादून गैस सिलेंडर ब्लास्ट: पटेलनगर में धमाका, एक ही परिवार के 5 लोग झुलसे
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

देहरादून में गैस सिलेंडर फटने से 5 लोग झुलसे।
पटेलनगर क्षेत्र में सुबह के समय हुआ जोरदार धमाका।
फॉरेंसिक और बीडीएस टीम ने मौके पर की जांच।
Dehradun / देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल के पीछे, पूर्वी पटेलनगर क्षेत्र के टपरी इलाके में आज सुबह एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक छोटे से कमरे में रहने वाले परिवार के पांच सदस्य उस समय झुलस गए जब गैस रिसाव के कारण जोरदार धमाका हो गया। यह हादसा सुबह करीब 6:45 बजे हुआ, जब कमरे में बंद गैस और बिजली के स्विच में लगे नंगे तार में स्पार्किंग से आग लग गई और विस्फोट हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही पटेलनगर के प्रभारी निरीक्षक मय फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। देखा गया कि दो व्यस्क और तीन बच्चे गंभीर रूप से झुलसे हुए थे। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेंस की सहायता से दून अस्पताल भेजा गया। घायलों की पहचान विजय साहू पुत्र अशरफी (38 वर्ष), उनकी पत्नी सुनीता (35 वर्ष), बेटे अमर (11 वर्ष), सनी (8 वर्ष) और बेटी अनामिका (8 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी मूल रूप से ग्राम असहीपुर, थाना व जिला बलरामपुर (उत्तर प्रदेश) के निवासी हैं, जो वर्तमान में पटेलनगर, देहरादून में रह रहे थे।
फॉरेंसिक टीम और बीडीएस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। प्रारंभिक जांच में यह सामने आया कि विजय साहू का परिवार एक छोटे कमरे में रहता था, जिसकी खिड़कियां और दरवाजे पूरी तरह से बंद थे। कमरे में खाना बनाने के लिए गैस सिलेंडर और चूल्हा मौजूद था। रात्रि भर सिलेंडर से गैस का रिसाव होता रहा, और सुबह जब किसी ने बिजली का स्विच ऑन किया तो स्पार्किंग के कारण गैस में आग लग गई। इससे न केवल पांचों सदस्य झुलस गए, बल्कि कमरे की एक दीवार और दरवाजा भी क्षतिग्रस्त हो गया।
यह हादसा घरेलू गैस सुरक्षा को लेकर गंभीर चेतावनी है। समय रहते गैस रिसाव की पहचान और सुरक्षित वेंटिलेशन जैसे उपाय इस तरह की घटनाओं को रोक सकते हैं। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।