Delhi BMW Accident 2025: वित्त मंत्रालय अधिकारी नवजोत सिंह की मौत, गगनप्रीत गिरफ्तार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

दिल्ली कैंट बीएमडब्ल्यू एक्सीडेंट में वित्त मंत्रालय अधिकारी की मौत।
आरोपी महिला चालक गगनप्रीत का बड़ा खुलासा।
पत्नी संदीप कौर का आरोप—जानबूझकर दूर अस्पताल ले जाया गया।
Delhi / दिल्ली के बंगला साहिब गुरुद्वारे से रविवार की दोपहर घर लौटते समय एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। वित्त मंत्रालय के आर्थिक मामलों के विभाग में उप सचिव 56 वर्षीय नवजोत सिंह और उनकी पत्नी संदीप कौर बाइक से लौट रहे थे, तभी उनकी बाइक को पीछे से आ रही एक तेज रफ्तार और बेकाबू बीएमडब्ल्यू कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर बुरी तरह गिर पड़े। हादसे में नवजोत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
बीएमडब्ल्यू कार चला रही महिला गगनप्रीत को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान गगनप्रीत ने पुलिस को एक बड़ा खुलासा किया। पुलिस ने जब पूछा कि उसने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराने के बजाय लगभग 22 किलोमीटर दूर जीटीबी नगर स्थित न्यू लाइफ अस्पताल क्यों ले गई, तो उसने इसका कारण बताया। गगनप्रीत ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान उसकी छह वर्षीय बेटी गंभीर रूप से संक्रमित हो गई थी और कई अस्पतालों ने उसे भर्ती करने से मना कर दिया था। उस समय न्यू लाइफ अस्पताल ने ही उसकी बच्ची का इलाज किया और उसकी जान बचाई। इसी वजह से इस अस्पताल के प्रति उसका गहरा विश्वास बन गया। इसलिए हादसे के बाद उसे लगा कि वहां ले जाने से घायलों की जान बच सकती है।
हालांकि, इस दावे से अलग घायलों की पत्नी संदीप कौर ने पुलिस को दिए बयान में गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि हादसे के बाद जब वे होश में आईं तो देखा कि उनका पति बेहोश सड़क पर पड़ा था और गगनप्रीत अपने पति के साथ उन्हें एक वैन जैसी गाड़ी में बैठाकर ले जा रही थी। संदीप कौर ने बताया कि उन्होंने बार-बार गगनप्रीत से गुजारिश की कि उनके पति को नजदीकी अस्पताल ले जाया जाए, क्योंकि उनकी हालत बेहद नाजुक थी। लेकिन गगनप्रीत ने उनकी एक भी नहीं सुनी और उन्हें दूर छोटे अस्पताल में ले गई।
संदीप कौर का आरोप है कि अगर नवजोत सिंह को समय पर पास के बड़े अस्पताल में भर्ती किया जाता तो शायद उनकी जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि गगनप्रीत और उसके पति ने जानबूझ कर उन्हें 22 किलोमीटर दूर छोटे अस्पताल में भर्ती किया।
फिलहाल पुलिस ने गगनप्रीत को गिरफ्तार कर पूछताछ की है और पूरे मामले की जांच जारी है। हादसे में बरामद बीएमडब्ल्यू कार को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर गगनप्रीत और उसके पति ने घायलों को दूर अस्पताल ले जाने का असली कारण क्या था। इस दर्दनाक सड़क हादसे ने न केवल एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी की जान ले ली बल्कि दिल्ली में सड़क सुरक्षा और जिम्मेदारी को लेकर भी कई सवाल खड़े कर दिए हैं।