दिल्ली पुलिस ने ऊंट के जरिए शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 पेटी शराब और 3 ऊंट जब्त

Fri 12-Sep-2025,02:56 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दिल्ली पुलिस ने ऊंट के जरिए शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 42 पेटी शराब और 3 ऊंट जब्त Delhi camel liquor smuggling case
  • दिल्ली पुलिस ने ऊंटों से शराब तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया.

  • 42 पेटी शराब और तीन ऊंट जब्त, पांच तस्कर गिरफ्तार.

  • चार अवैध बांग्लादेशी नागरिक भी पुलिस के हत्थे चढ़े.

Delhi / Delhi :

Delhi / दिल्ली पुलिस ने शराब की तस्करी के एक अनोखे तरीके का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ किया है, जो ऊंटों का इस्तेमाल करके हरियाणा से दिल्ली तक शराब की अवैध सप्लाई करता था। यह गिरोह जंगलों और कच्चे रास्तों से होकर तस्करी करता था, ताकि पुलिस चौकियों और गश्ती दलों की नजर से बच सके। दक्षिण दिल्ली के इलाकों में इस गिरोह की गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं।

अधिकारियों के अनुसार, पुलिस ने इस कार्रवाई में पांच तस्करों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से हरियाणा निर्मित शराब के 42 डिब्बे बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, तीन ऊंट भी जब्त किए गए हैं जिनका इस्तेमाल शराब ढोने के लिए किया जाता था। पुलिस ने बताया कि आरोपी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर ऊंटों पर शराब की खेप लादते और जंगल के रास्तों से होते हुए फरीदाबाद से दिल्ली में प्रवेश करते थे। चूंकि ऊंटों का इस्तेमाल सामान्यत: तस्करी में नहीं देखा जाता, इसलिए पुलिस को भी इन्हें पकड़ने में समय लगा।

एक अधिकारी ने जानकारी दी कि गिरोह का यह तरीका बेहद चालाकी भरा था। ऊंटों पर शराब लादकर उन्हें ऐसे रास्तों से ले जाया जाता था, जहाँ वाहनों की आवाजाही कम हो और पुलिस की मौजूदगी न के बराबर हो। इससे उन्हें पकड़ना मुश्किल हो जाता था। हालांकि, ऑपरेशन सेल टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए इस गिरोह की योजना को नाकाम कर दिया।

पुलिस ने न केवल शराब तस्करों को पकड़ा, बल्कि अवैध रूप से भारत में रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ भी बड़ी कार्रवाई की। दक्षिण पश्चिम जिले की ऑपरेशन सेल टीम ने चार अवैध बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इनमें एक पुरुष और तीन महिलाएं शामिल हैं, जो 2017 से गैरकानूनी तरीके से भारत में रह रहे थे। पुलिस ने इनके पास से बांग्लादेश के पहचान पत्र भी बरामद किए हैं।

दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि तस्कर लगातार नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चकमा देने की कोशिश करते हैं, लेकिन पुलिस भी चौकन्नी है और ऐसे गिरोहों के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है।