E-Rickshaw Overturn Incident | ओवरलोडिंग से अनियंत्रित होकर खाई में गिरा वाहन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Manikapur accident report
मनिकापुर तिराहे पर इरिक्सा दुर्घटना, बड़ी राहत—सभी यात्री सुरक्षित.
ओवरलोडिंग की वजह से वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिरा.
राहगीरों की त्वरित मदद से टला बड़ा नुकसान.
Manikapur / मनिकापुर तिराहे पर शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक इरिक्सा अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि वाहन में क्षमता से अधिक सवारियां बैठी थीं, जिसके कारण ड्राइवर का संतुलन बिगड़ गया और इरिक्सा पलट गया। हादसे के तुरंत बाद पास से गुजर रहे राहगीरों ने बिना देर किए मौके पर पहुंचकर यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। सौभाग्य से सभी लोग सकुशल बच गए और किसी को गंभीर चोट नहीं आई। स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी और यातायात को सामान्य करने में भी मदद की। हादसे ने ओवरलोडिंग की खतरे को फिर सामने रखा है।