तेंदुए संग सेल्फी का वायरल वीडियो: इंसान की जान पर बना रोमांच

Sat 15-Nov-2025,04:42 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

तेंदुए संग सेल्फी का वायरल वीडियो: इंसान की जान पर बना रोमांच खेत में खड़े शख्स ने तेंदुए संग ली खतरनाक सेल्फी, सोशल मीडिया पर मचा हड़कंप
  • खेत में शख्स ने तेंदुए संग खतरनाक सेल्फी ली

  • वीडियो वायरल होने पर लोगों ने बताया जानलेवा स्टंट

  • सोशल मीडिया पर तेंदुए के शांत व्यवहार ने बढ़ाई जिज्ञासा

Delhi / New Delhi :

तेंदुए के साथ खड़े होकर सेल्फी लेते एक शख्स का वीडियो इस वक्त सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं।

सोशल मीडिया पर हर रोज हजारों वीडियो वायरल होते हैं, लेकिन हाल में ही वायरल हो रहे इस वीडियो ने तो हद ही कर दी। वीडियो में देखा गया कि एक शख्स ने खेत में खड़े होकर एक तेंदुए के साथ सेल्फी ले रहा है। जी हां, आपने सही पढ़ा—तेंदुआ, वही शिकारी जंगली जानवर जो इंसानों को डिनर समझता है, न कि अपना इंस्टाग्राम फ्रेंड!

तेंदुए के साथ सेल्फी

वीडियो में देखा जा सकता है कि शख्स तेंदुए के बगल में खड़ा है और वह फोन निकालकर मुस्कुराते हुए तेंदुए के साथ अपनी फोटो क्लिक कर रहा है। तेंदुआ भी पोज देते हुए चुपचाप बगल में खड़ा है और उस शख्स के साथ कुछ भी नहीं कर रहा है। शख्स का यह वायरल वीडियो देख लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं।