शादी और त्योहारों की खरीदारी से सोना-चांदी दोनों के दाम गरमाए
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेज उछाल
दिल्ली में शादी और त्योहारों की खरीदारी बढ़ने से सोना 3,500 रुपये चढ़कर 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पहुंचा।
चांदी में भी तेजी, 5,800 रुपये उछलकर 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंची।
ज्वैलर्स के मुताबिक घरेलू मांग और मौसमी खरीदारी से सोने की कीमतों में आगामी दिनों में उतार-चढ़ाव संभव।
महंगाई / शादी-विवाह और त्योहारी मांग के बीच दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला है। मंगलवार को सोना 3,500 रुपये की तेजी के साथ 1,28,900 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। ऑल इंडिया सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार पिछले तीन दिनों से लगातार गिरावट में चल रहे सोने ने पहली बार मजबूत वापसी की है। गिरावट के बाद बाजार में मीडियम और छोटे जूलर्स ने खरीदारी बढ़ा दी, जिससे दामों में अचानक मजबूती आई। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 3,500 रुपये बढ़कर 1,28,300 रुपये प्रति 10 ग्राम (टैक्स सहित) दर्ज की गई। जूलर्स के अनुसार, शादी के सीजन का पीक समय शुरू होने के कारण ग्राहकों की आवाजाही भी तेज हुई है।
सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी बड़ा उछाल दर्ज किया गया। मंगलवार को चांदी 5,800 रुपये की बढ़त के साथ 1,60,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। कारोबारियों का कहना है कि सोने के तेजी से बढ़ते दामों का असर चांदी पर भी दिख रहा है, क्योंकि बहुत से ग्राहक अब बजट के हिसाब से चांदी की ज्वेलरी या इन्वेस्टमेंट की ओर भी रुख कर रहे हैं। व्यापारियों का यह भी कहना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में स्थिरता रहने के बावजूद घरेलू बाजार में मांग का दबदबा ज्यादा है। ग्लोबल मार्केट में महंगाई और भू-राजनीतिक तनाव के चलते निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प के रूप में गोल्ड की ओर आकर्षित हो रहे हैं। वहीं भारतीय बाजार में शादी-विवाह का सीजन इस तेजी को और बल दे रहा है।
सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार, दिसंबर के पहले सप्ताह तक शादियों की बुकिंग ज्यादा होने से सोना-चांदी की कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। इन्वेस्टर्स फिलहाल बाजार की चाल पर नजर बनाए हुए हैं, जबकि जूलर्स का कहना है कि अभी भी ग्राहकों की दिलचस्पी मजबूत है।