पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

Wed 19-Nov-2025,11:20 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

पीएम मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर दी श्रद्धांजलि अमर वीरांगना के साहस, पराक्रम और बलिदान को प्रधानमंत्री ने किया नमन
  • रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर पीएम मोदी की भावुक श्रद्धांजलि

  • प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में रानी लक्ष्मीबाई के पराक्रम का स्मरण

  • राष्ट्र आज भी उनकी वीरता और बलिदान से प्रेरित

Delhi / New Delhi :

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। श्री मोदी ने कहा कि प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी बहादुरी और पराक्रम की कहानी भारतीयों में जोश और जुनून भरती रहती है।

प्रधानमंत्री ने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र मातृभूमि के सम्मान की रक्षा के लिए उनके बलिदान और संघर्ष को कभी नहीं भूल सकता।

प्रधानमंत्री ने X पर लिखा;

“मां भारती की अमर वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई को उनकी जयंती पर आदरपूर्ण श्रद्धांजलि। आजादी के पहले संग्राम में उनकी वीरता और पराक्रम की कहानी आज भी देशवासियों को जोश और जुनून से भर देती है। मातृभूमि के स्वाभिमान की रक्षा के लिए उनके त्याग और संघर्ष को कृतज्ञ राष्ट्र कभी भुला नहीं सकता।”