Lajpat Nagar / दक्षिण-पूर्वी दिल्ली के लाजपत नगर-1 से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। यहां एक घर में देर रात घुसकर मां और उसके नाबालिग बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। प्राथमिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों की हत्या धारदार हथियार से गला रेतकर की गई।
मृत महिला की उम्र करीब 42 वर्ष थी, जबकि उनका बेटा मात्र 14 साल का था। दोनों के शव घर के अंदर अलग-अलग स्थानों पर मिले। महिला का शव बेडरूम में और बेटे का शव बाथरूम में मिला। यह पूरी घटना देर रात की बताई जा रही है। जब पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो घर का दरवाजा अंदर से बंद था। दरवाजा तोड़कर जब पुलिस अंदर गई, तो वहां का मंजर देखकर अधिकारी भी सन्न रह गए।
घटना की सूचना मृत महिला के पति ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जांच शुरू की। इस पूरे मामले में हत्या का शक घर के नौकर पर गया, जो घटना के बाद से ही लापता था। पुलिस ने जल्द ही तकनीकी सहायता के जरिए आरोपी नौकर को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि वह अपनी मालकिन की डांट से नाराज था, जिसके चलते उसने यह खौफनाक कदम उठाया।
फिलहाल पुलिस आरोपी से विस्तृत पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि हत्या की साजिश पहले से रची गई थी या यह एक उकसावे में किया गया अपराध था। इस वीभत्स घटना ने दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय लोग गहरे सदमे में हैं।