एनआईए की बड़ी कार्रवाई: पंजाब के जालंधर और टांडा उड़मुड़ में कई ठिकानों पर छापेमारी, लोगों में हड़कंप
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
पंजाब के जालंधर और टांडा उड़मुड़ में कई ठिकानों पर छापेमारी
एनआईए की पंजाब में गुप्त छापेमारी।
जालंधर और उड़मुड़ में एक साथ रेड।
Punjab / राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह पंजाब में एक बार फिर बड़ी कार्रवाई करते हुए जालंधर और टांडा उड़मुड़ में कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की। जालंधर की फ्रेंड्स कॉलोनी और टांडा उड़मुड़ के गढ़ी मोहल्ला में दो अलग-अलग घरों पर की गई इस रेड से इलाके में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा एजेंसियों ने क्षेत्र में निगरानी बढ़ा दी है और लोग इस कार्रवाई के पीछे की वजह जानने को लेकर उत्सुक हैं।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, टांडा उड़मुड़ के गढ़ी मोहल्ला निवासी एक युवक, जो वर्तमान में विदेश में रह रहा है, उसके घर पर एनआईए की टीम ने सुबह-सुबह दबिश दी। वहीं, कस्बे के ही एक अन्य युवक के घर पर भी एजेंसी द्वारा कार्रवाई की गई। दोनों स्थानों पर एनआईए की टीम ने घंटों तक पूछताछ और तलाशी अभियान चलाया। यह रेड इतनी गोपनीय और तेज थी कि स्थानीय लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही पूरी कार्रवाई शुरू हो चुकी थी।
अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि छापेमारी किस केस के सिलसिले में की गई है। एनआईए की तरफ से फिलहाल कोई आधिकारिक बयान भी जारी नहीं किया गया है। अचानक हुई इस कार्रवाई से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है और लोग तरह-तरह की अटकलें लगा रहे हैं।