NIA की बड़ी कार्रवाई: पंजाब, हरियाणा और यूपी में 18 ठिकानों पर छापेमारी, Youtuber पर पाक कनेक्शन का शक
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

एनआईए की तीन राज्यों में बड़ी छापेमारी।
यूट्यूबर सुखबीर सिंह पर पाक कनेक्शन का शक।
संदिग्ध ट्रांजेक्शन और विदेशी लिंक की जांच।
Uttar Pradesh / राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने गुरुवार सुबह तीन राज्यों – पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश – में समन्वित कार्रवाई करते हुए कुल 18 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। सूत्रों के अनुसार, पंजाब में 6, हरियाणा में 9 और उत्तर प्रदेश में 3 स्थानों पर यह रेड की गई है। पंजाब के जिन जिलों में छापेमारी हुई है, उनमें जालंधर और होशियारपुर प्रमुख हैं। वहीं, हरियाणा और यूपी में भी कई संदिग्ध ठिकानों को निशाना बनाया गया।
हरियाणा के करनाल जिले में गली नंबर 19 में एनआईए की टीम ने जिस घर पर छापा मारा, वहां रहने वाला युवक वर्तमान में यूके में रह रहा है। जांच के दौरान यह सामने आया है कि उक्त युवक ने एक आरोपी के खाते में संदिग्ध लेन-देन (ट्रांजेक्शन) की थी। जानकारी के मुताबिक, यह आरोपी पंजाब से संबंधित है, जिस कारण हरियाणा के बाद पंजाब में भी एनआईए की टीम ने कार्रवाई की।
इसी सिलसिले में पंजाब के मानसा जिले के बुड़लाडा कस्बे में भी एनआईए की टीम ने एक यूट्यूबर सुखबीर सिंह के घर पर रेड की। यूट्यूबर के घर पर मौजूद न होने के चलते टीम ने वहां करीब 1 घंटे 30 मिनट तक सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान कई दस्तावेजों की जांच की गई। कार्रवाई के बाद टीम ने यूट्यूबर के परिजनों को यह संदेश दिया कि सुखबीर सिंह को एनआईए चंडीगढ़ कार्यालय में हाजिर होना होगा।
सूत्रों के मुताबिक, यह छापेमारी यूट्यूबर सुखबीर सिंह की पाकिस्तान निवासी शहजाद भट्टी से हुई कथित बातचीत और चैटिंग को लेकर की गई है। माना जा रहा है कि यह मामला अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन और संदिग्ध गतिविधियों से जुड़ा हो सकता है। हालांकि एनआईए की ओर से अभी तक इस कार्रवाई को लेकर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। फिलहाल इस कार्रवाई से संबंधित इलाकों में सनसनी फैल गई है और लोग चर्चा में जुटे हैं कि आखिर यूट्यूबर और ट्रांजेक्शन का इस जांच से क्या संबंध है।