पीएम मोदी का विपक्ष पर वार: संसद को फ्रस्ट्रेशन व घमंड का अखाड़ा न बनाएं
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
पीएम मोदी ने विपक्ष पर बिहार चुनाव हार के बाद फ्रस्ट्रेशन दिखाने का आरोप लगाया और संसद को घमंड या निराशा का अखाड़ा न बनाने की सलाह दी। विंटर सेशन की शुरुआत से पहले पीएम ने बढ़ते वोटर टर्नआउट और महिलाओं की सहभागिता को भारतीय लोकतंत्र की असली शक्ति बताया।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत की तेज़ आर्थिक वृद्धि दुनिया का ध्यान खींच रही है और संसद को विकसित भारत के लक्ष्य पर केंद्रित रहना चाहिए।
नई दिल्ली/ 18वीं लोकसभा के छठे और राज्यसभा के 269वें विंटर सेशन की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कुछ पार्टियां चुनाव में मिली हार को पचा नहीं पा रही हैं और संसद के मंच का उपयोग “फ्रस्ट्रेशन का मैदान” न बनाने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि डेमोक्रेसी का असली मकसद विकास, संवाद और देशहित की दिशा में सार्थक बहस है।
पीएम मोदी ने हाल ही में हुए बिहार चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि अधिक वोटर टर्नआउट से लोकतंत्र की मजबूती साफ दिखती है। उन्होंने महिलाओं की बढ़ती भागीदारी को भी लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र के लिए जीत और हार दोनों ही सामान्य प्रक्रिया का हिस्सा हैं, लेकिन कुछ पार्टियां हार के बाद अपनी बेचैनी छिपा नहीं पा रहीं।
उन्होंने कहा कि संसद राष्ट्र के विकास का केंद्र है, इसे राजनीतिक रंजिश का अखाड़ा नहीं बनाया जाना चाहिए। भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था का उल्लेख करते हुए PM ने कहा कि दुनिया भारत के आर्थिक विकास और लोकतांत्रिक सिस्टम दोनों को करीब से देख रही है। ऐसे में सरकार और विपक्ष दोनों की ज़िम्मेदारी है कि वे सकारात्मक और रचनात्मक बहस को प्राथमिकता दें। पीएम मोदी ने कहा कि भारत की इकॉनमी नई ऊंचाइयों पर पहुंच रही है, और संसद का फोकस ऐसी नीतियों व कानूनों पर होना चाहिए जो भारत को एक विकसित राष्ट्र बनने की राह पर आगे बढ़ाएं।