Parliament Winter Session Updates: पीएम मोदी बोले: संसद ड्रामा की जगह नहीं, विंटर सेशन में रचनात्मक बहस हो

Mon 01-Dec-2025,02:18 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Parliament Winter Session Updates: पीएम मोदी बोले: संसद ड्रामा की जगह नहीं, विंटर सेशन में रचनात्मक बहस हो
  • पीएम मोदी ने विंटर सेशन से पहले विपक्ष को संदेश दिया कि संसद राजनीति का ड्रामा दिखाने का मंच नहीं, बल्कि विकास पर केंद्रित बहस का स्थान है।

  • प्रधानमंत्री ने कहा कि कुछ पार्टियां हार का ग़म नहीं झेल पा रहीं और संसद को फ्रस्ट्रेशन का मैदान बनाने की कोशिश करती हैं, जो लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं।

  • मोदी ने संसद से अपेक्षा जताई कि तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने के लिए रचनात्मक कानून और सार्थक नीतियों पर ध्यान दिया जाए।

Delhi / New Delhi :

नई दिल्ली/ संसद के विंटर सेशन की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष को सख्त संदेश देते हुए कहा कि “संसद ड्रामा की जगह नहीं है।” सोमवार सुबह 11 बजे 18वीं लोकसभा का 6वां सत्र और राज्यसभा का 269वां सत्र शुरू हो गया है। सत्र शुरू होने से ठीक पहले प्रधानमंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह समय राजनीतिक लड़ाई को बढ़ाने का नहीं, बल्कि देश की प्रगति को तेज़ करने का है।

पीएम मोदी ने कहा कि लोकतंत्र में बहस, तर्क और सकारात्मक राजनीति जरूरी है। उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ पार्टियां हालिया चुनावी हार को पचा नहीं पा रही हैं और संसद को राजनीतिक फ्रस्ट्रेशन का मंच बना देती हैं। प्रधानमंत्री ने सभी दलों से अपील की कि वे संसद को विकास, नीति निर्माण और जनता से जुड़े मुद्दों पर केंद्रित रखें। उन्होंने यह भी कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से ऊंचाइयों को छू रही है, ऐसे में संसद की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है कि वह रचनात्मक कानून और नीतियां लाने पर फोकस करे। PM मोदी ने उम्मीद जताई कि इस विंटर सेशन में महत्वपूर्ण बहस और सार्थक निर्णय देखने को मिलेंगे।