Mahaviri Jhanda Juloos: मुजफ्फरपुर में बवाल

Fri 01-Aug-2025,02:50 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Mahaviri Jhanda Juloos: मुजफ्फरपुर में बवाल Muzaffarpur Mahaviri Procession Violence
  • महावीरी झंडा जुलूस पर पथराव से गांव में तनाव।

  • थानाध्यक्ष समेत दो दर्जन लोग घायल, वीडियो वायरल।

  • भारी पुलिस बल तैनात, प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए।

Bihar / Muzaffarpur :

Muzaffarpur / बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के राजेपुर थाना क्षेत्र स्थित मीनापुर गांव में गुरुवार को महावीरी झंडा जुलूस के दौरान हिंसा भड़क गई। मस्जिद के नजदीक एक समुदाय विशेष के लोगों ने घरों की छतों से जुलूस पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे अफरातफरी मच गई। इस हमले में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, राजेपुर थानाध्यक्ष राधेश्याम को सिर में गंभीर चोट लगी है और उन्हें इलाज के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया है।

पत्थरबाजी के दौरान एक झोपड़ी में आग भी लगा दी गई। घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें स्पष्ट देखा जा सकता है कि कैसे धार्मिक जुलूस को निशाना बनाया गया। इस वीडियो ने पूरे इलाके में तनाव का माहौल पैदा कर दिया है। एहतियातन गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है, और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए है।

महावीरी झंडा जुलूस परंपरागत रूप से बांसघाट से निकलता है और लखनसेन अखाड़ा पहुंचकर समाप्त होता है। इस वर्ष भी प्रशासन द्वारा पूर्व निर्धारित रूट पर जुलूस निकाला जा रहा था, जिसकी सुरक्षा के लिए पुलिस बल पहले से तैनात था और वीडियोग्राफी कराई जा रही थी। बावजूद इसके मीनापुर गांव पहुंचते ही जुलूस पर हमला कर दिया गया।

घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी सुशील कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर, एसडीएम पश्चिमी श्रेया श्री समेत कई प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में लिया।

गौरतलब है कि तीन साल पहले भी मीनापुर में इसी तरह के विवाद की घटना हो चुकी है। इस बार फिर धार्मिक असहिष्णुता के कारण स्थिति तनावपूर्ण हो गई। फिलहाल, गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है और माहौल को सामान्य बनाए रखने के प्रयास किए जा रहे हैं।