71 लाख पार्थिव शिवलिंग सृजन संकल्प यज्ञ का ऐतिहासिक आयोजन
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
71 लाख पार्थिव शिवलिंग सृजन यज्ञ, रामेश्वरम महादेव कृपा
आज कुल 203647 दो लाख तीन हजार छ: सौ सैंतालीस पार्थिव का सृजन परिपूर्ण हुआ।
प्रतिदिन सुबह 9 से शाम 6 बजे तक पार्थिव सृजन कार्यक्रम।
शिवभक्ति व रूद्राभिषेक में सपरिवार भाग लेने का सादर आमंत्रण।
Nagpur / कुल 203647 दो लाख तीन हजार छ: सौ सैंतालीस पार्थिव का सृजन परिपूर्ण हुआ। 24 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक पार्थिव शिवलिंग सृजन शुरू रहेगा आज प्रमुखता से श्री रमाकांत चौबे, सौ.सावित्री चौबे, श्री कृपाशंकर पांडेय ,सौ. प्रीति पांडेय उपस्थित थीं।
आज सुबह के रूद्राभिषेक के यजमान श्री अनिल जी बावनगढ़, सौ. रजनी बावनगडढ़, कोमल बावनगढ़ थे शाम के अभिषेक के यजमान श्री विपुल मिश्रा, सौ. दिव्या मिश्रा थे, शिव भक्ति से ओत-प्रोत इस धार्मिक उत्सव में आप भी सपरिवार सादर आमंत्रित हैं।
दयाशंकर तिवारी