Patna Gaya Dobhi four lane accident | पटना में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक टक्कर में पांच कारोबारियों की मौत

Thu 04-Sep-2025,01:34 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Patna Gaya Dobhi four lane accident | पटना में भीषण सड़क हादसा, कार-ट्रक टक्कर में पांच कारोबारियों की मौत Patna road accident news 2025: Patna Gaya Dobhi four lane accident
  • पटना-गया-डोभी फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा.

  • कार-ट्रक टक्कर में पांच कारोबारियों की मौत. 

  • पुलिस ने शवों को पीएमसीएच भेजा, जांच जारी.

Bihar / Patna :

Patna / पटना में बुधवार की देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पटना-गया-डोभी फोरलेन पर परसा बाजार थाना क्षेत्र के सुइया मोड़ के पास एक तेज रफ्तार कार ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पांचों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजेश कुमार (कुर्जी), संजय कुमार सिन्हा (पटेलनगर), कमल किशोर, प्रकाश चौरसिया और सुनील कुमार के रूप में हुई है। सभी मृतक कीटनाशक और कृषि उत्पादों के कारोबारी थे।

स्थानीय लोगों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकालने में जुट गई। हादसे के दौरान सभी शव कार में ही बुरी तरह फंस गए थे। पुलिस को कटर और क्रेन की मदद से शवों को बाहर निकालना पड़ा। इसके बाद सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए पीएमसीएच भेज दिया गया।

घटनास्थल पर मौजूद मनेर थानाध्यक्ष मेनका रानी ने बताया कि शवों के पास मिले मोबाइल और कागजात से उनकी पहचान हुई। पुलिस ने तत्काल परिजनों को सूचना दी। रात में ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने अपने प्रियजनों की पहचान की।

मृतक राजेश कुमार के भाई ने बताया कि सभी कारोबारी फतुहा से लौट रहे थे। राजेश कुमार की कीटनाशक और कृषि उत्पादों की एजेंसी है और कारोबारी एक साथ बिहटा-सरमेरा रोड होते हुए पटना वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी कार चलते ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार ट्रक में फंस गई और कुछ दूरी तक खिंचती चली गई।

ट्रक चालक को पहले दुर्घटना की जानकारी नहीं मिल पाई। बाद में अन्य वाहनों ने ट्रक को रुकवाया और पुलिस को सूचना दी। हादसे के कारण कुछ समय तक फोरलेन पर लंबा जाम लग गया।

मनेर थानाध्यक्ष ने बताया कि हादसा संभवतः तेज रफ्तार के कारण हुआ है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना से व्यापारिक समुदाय और स्थानीय इलाके में शोक की लहर है।