रायपुर बेबीलोन टॉवर में भीषण आग: सांगरिया रेस्टोरेंट से 40 लोग सुरक्षित रेस्क्यू

Tue 02-Sep-2025,11:21 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

रायपुर बेबीलोन टॉवर में भीषण आग: सांगरिया रेस्टोरेंट से 40 लोग सुरक्षित रेस्क्यू Raipur Babylon Tower fire incident
  • रायपुर बेबीलोन टॉवर में सोमवार रात लगी आग से मचा हड़कंप।

  • सांगरिया रेस्टोरेंट में फंसे 40 लोगों को रेस्क्यू टीम ने सुरक्षित निकाला।

  • कलेक्टर और एसएसपी ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी की।

Chhattisgarh / Raipur :

Raipur / राजधानी रायपुर के मशहूर बेबीलोन टॉवर में सोमवार रात अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। आग दूसरी मंजिल पर लगी थी, लेकिन इसकी वजह से पूरे टॉवर में धुआं फैल गया। इसी इमारत के नौंवे फ्लोर पर स्थित सांगरिया रेस्टोरेंट में उस समय करीब 40 लोग डिनर कर रहे थे। अचानक आग लगने के बाद धुएं से पूरा रेस्टोरेंट भर गया और लोग अंदर फंस गए।

रेस्टोरेंट में मौजूद कई लोगों ने एनपीजी न्यूज को फोन कर मदद की गुहार लगाई और बताया कि उनके कॉल बाहर कहीं नहीं लग रहे हैं। इसके बाद एनपीजी ने तत्काल जिला प्रशासन को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आया और दमकल की गाड़ियां मौके के लिए रवाना की गईं।

आगजनी की गंभीरता को देखते हुए रायपुर कलेक्टर गौरव सिंह और एसएसपी भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर खुद रेस्क्यू ऑपरेशन की निगरानी करने लगे। धुएं की वजह से एक व्यक्ति की हालत काफी बिगड़ गई थी। वहीं, इमारत की ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोग घबराकर कांच तोड़कर कूदने की तैयारी में थे। लेकिन इससे पहले रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई और तुरंत बचाव कार्य शुरू कर दिया।

दमकल विभाग ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की और दूसरी ओर रेस्क्यू टीम ने नौंवे फ्लोर तक पहुंचकर वहां फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। बाहर निकले लोगों ने बताया कि धुएं के कारण स्थिति बेहद भयावह हो गई थी और समय रहते रेस्क्यू टीम के पहुंचने से एक बड़ा हादसा टल गया।

घटना में इमारत के कांच टूटकर नीचे बिखर गए, जिससे आसपास अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, जिला प्रशासन और पुलिस की तत्परता से सभी लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है और इसकी जांच शुरू कर दी गई है।