पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में तेजी, तरनतारन और अमृतसर सबसे प्रभावित जिले
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
Punjab stubble burning 2025
पंजाब में पराली जलाने के 621 मामले दर्ज, तरनतारन सबसे प्रभावित।
प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 241 एफआईआर और 276 रेड एंट्री की कार्रवाई की।
किसानों को जागरूक करने के प्रयास जारी, विशेषज्ञों ने आर्थिक मदद की जरूरत बताई।
Punjab / पंजाब में पराली जलाने की घटनाओं में एक बार फिर से तेजी देखने को मिल रही है। शनिवार को राज्यभर में 60 नए मामले दर्ज किए गए, जिसके बाद 15 सितंबर से अब तक कुल मामलों की संख्या बढ़कर 621 हो गई है। चिंताजनक बात यह है कि इनमें से आधे से अधिक यानी 380 मामले केवल पिछले सात दिनों में ही सामने आए हैं। पंजाब प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (PPCB) के ताज़ा आंकड़ों के अनुसार, सीमावर्ती जिला तरनतारन पराली जलाने से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्र बन गया है। यहां शनिवार को 21 नई घटनाओं के साथ कुल मामलों की संख्या 196 तक पहुंच गई है। इसके बाद अमृतसर का स्थान है, जहां अब तक 144 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।