दक्षिण कश्मीर कुलगाम: सुरक्षाबलों को दो पुराने आतंकी ठिकाने मिले | संयुक्त अभियान सफल

Mon 03-Nov-2025,11:32 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दक्षिण कश्मीर कुलगाम: सुरक्षाबलों को दो पुराने आतंकी ठिकाने मिले | संयुक्त अभियान सफल Kulgam security operation
  • कुलगाम के जंगलों में दो पुराने आतंकी ठिकाने बरामद.

  • 9 राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस का संयुक्त अभियान सफल.

  • बरामद सामग्री की जांच जारी, सुरक्षा गश्त तेज.

Jammu and Kashmir / Kulgam :

Kulgam / दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों को एक महत्वपूर्ण सफलता मिली है। सोमवार को सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दमहाल हांजीपोरा के घने जंगलों में संयुक्त तलाशी अभियान चलाया, जिसके दौरान दो पुराने आतंकी ठिकानों का पता लगाया गया। यह ऑपरेशन अहमदाबाद और नेंगरीपोरा के बीच फैले वन क्षेत्र में संचालित हुआ। अभियान में 9 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान और पुलिस की विशेष टीम शामिल थी।

सूत्रों के अनुसार, सुरक्षा बलों को पहले से खुफिया जानकारी मिली थी कि इस इलाके में पुराने आतंकी ठिकाने मौजूद हो सकते हैं। इसी आधार पर व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया। तलाशी के दौरान दो छिपे हुए ठिकाने बरामद हुए, जिनमें गैस सिलेंडर, कपड़े और कुछ अन्य उपयोगी सामग्री मिली। हालांकि किसी आतंकी की मौजूदगी नहीं पाई गई, लेकिन अधिकारियों का मानना है कि ये ठिकाने पहले आतंकियों द्वारा इस्तेमाल किए जाते रहे होंगे।

बरामद सामान को जब्त कर लिया गया है और इसकी जांच जारी है। सुरक्षा एजेंसियां यह जानने का प्रयास कर रही हैं कि इन ठिकानों का इस्तेमाल आखिरी बार कब और किस संगठन द्वारा किया गया था। वहीं स्थानीय सूत्र बताते हैं कि हाल के महीनों में सुरक्षा बलों ने कुलगाम और आसपास के इलाकों में आतंकी नेटवर्क को खत्म करने के लिए अभियान तेज कर दिए हैं।

इस कार्रवाई के बाद इलाके में गश्त और बढ़ा दी गई है ताकि किसी भी संभावित खतरे को रोका जा सके और स्थानीय लोगों में सुरक्षा का भरोसा मजबूत रहे। यह ऑपरेशन सुरक्षा तंत्र के लिए एक और अहम उपलब्धि माना जा रहा है।