Palash Mucchal Controversy : चीटिंग आरोपों और ट्रोलिंग पर कजिन नीति का बयान

Thu 27-Nov-2025,04:19 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

Palash Mucchal Controversy : चीटिंग आरोपों और ट्रोलिंग पर कजिन नीति का बयान
  • पलाश मुच्छल पर लगे चीटिंग आरोपों के बीच कजिन नीति ने लोगों से अपील की कि बिना तथ्य जाने किसी भी तरह की नकारात्मक राय न बनाएं। सोशल मीडिया पर लगातार बढ़ रही ट्रोलिंग को लेकर नीति ने कहा कि आधी-अधूरी जानकारी किसी की छवि और करियर पर गंभीर असर छोड़ सकती है।

  • पलाश मुच्छल पर लगे चीटिंग आरोपों के बीच कजिन नीति ने लोगों से अपील की कि बिना तथ्य जाने किसी भी तरह की नकारात्मक धारणा न बनाएं।

Maharashtra / Mumbai :

मुंबई / सिंगर और म्यूज़िक कंपोज़र पलाश मुच्छल इन दिनों सोशल मीडिया पर गंभीर चीटिंग आरोपों और लगातार हो रही ट्रोलिंग के चलते सुर्खियों में हैं। हाल ही में एक वीडियो और कुछ पोस्ट्स वायरल हुए, जिनमें उन पर धोखाधड़ी से जुड़े आरोप लगाए गए। यह मामला बढ़ता देख अब उनकी कजिन नीति मुच्छल सामने आई हैं।

नीति ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक भावुक नोट साझा किया, जिसमें उन्होंने लोगों से अपील की कि बिना पूरी जानकारी के पलाश के बारे में कोई गलत धारणा न बनाएं। उन्होंने लिखा कि सोशल मीडिया पर फैल चुकी आधी-अधूरी बातों से किसी की छवि खराब हो सकती है, इसलिए किसी निष्कर्ष पर पहुंचने से पहले पूरी सच्चाई जानना जरूरी है। उन्होंने यह भी कहा कि परिवार इस मामले को गंभीरता से ले रहा है और पलाश जल्द ही खुद इस मामले पर अपनी बात रखेंगे। फिलहाल, ट्रोलिंग के कारण इंटरनेट पर माहौल गर्म है और कई लोग इस विवाद को लेकर अलग-अलग प्रतिक्रियाएँ दे रहे हैं।