मुंबई–नवी मुंबई एयरपोर्ट हाई-स्पीड मेट्रो से यात्रा समय घटकर 30 मिनट

Thu 27-Nov-2025,11:20 AM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

मुंबई–नवी मुंबई एयरपोर्ट हाई-स्पीड मेट्रो से यात्रा समय घटकर 30 मिनट
  • मुंबई–नवी मुंबई एयरपोर्ट हाई-स्पीड मेट्रो से यात्रा समय घटकर 30 मिनट

  • ₹23,000 करोड़ की परियोजना में 20 स्टेशन, 6 अंडरग्राउंड और 14 एलीवेटेड

  • PPP मॉडल पर निर्माण, 2031 तक 10.3 लाख दैनिक यात्री क्षमता

Maharashtra / Mumbai :

Maharashtra/ मुंबई देश की इकोनॉमिक कैपिटल है इस नाते यहां देश के विभिन्‍न हिस्‍सों के लोग आकर रहते हैं. विदेश के लोग भी कारोबार के सिलसिले में यहां आते हैं और रहते हैं भारतीय मनोरंजन का केंद्र होने के चलते भी इस शहर का अपना ही महत्‍व है देश के साथ दुनियाभर की फिल्‍मी और कला क्षेत्र से जुड़ी हस्तियों का यहां आना-जाना लगा रहता है मुंबई इंडस्ट्रियल हब भी है, जिस वजह से यह महानगर नहीं कॉस्‍मोपोलिटन सिटी में तब्‍दील हो चुका है इन सबके कारण इस शहर में रोजगार के असीम अवसर भी हैं, ऐसे में यहां की आबादी भी ज्‍यादा और सघन है लाखों लोग रोजगार के सिलसिले में रोज एक जगह से दूसरी जगह आते-जाते रहते हैं लिहाजा पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्‍टम को अपग्रेड करने के साथ ही उसका विस्‍तार करना काफी जरूरी है इन सबको देखते हुए मुंबई मेट्रो को यहां भी लॉन्‍च किया गया था मेट्रो रेल का लगातार विस्‍तार भी किया जा रहा है महानगर के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट को नवी मुंबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेट्रो से सीधे कनेक्‍ट करने की योजना तैयार की गई है इसपर प्रोजेक्‍ट पर तकरीबन ₹23000 करोड़ खर्च होने का शुरुआती अनुमान है इसका खाका तैयार किया जा चुका है

नवी मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (NMIA) के 25 दिसंबर से ऑपरेशनल होने की तैयारी के साथ ही राज्य सरकार ने महानगर के दोनों एयरपोर्ट को जोड़ने वाली हाई-स्पीड मेट्रो लाइन के प्लान को मंजूरी दे दी है यह वह कड़ी है जिसकी कमी लंबे समय से महसूस की जा रही थी, क्योंकि NMIA के पास फिलहाल कोई मास ट्रांजिट कनेक्टिविटी नहीं है सरकार ने अब एक तेज एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट मेट्रो सिस्टम का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया है, जो मुंबई और नवी मुंबई को 30 मिनट के भीतर जोड़ देगा. अभी इस रूट पर ट्रैवल टाइम 75 से 120 मिनट है प्रस्तावित मेट्रो लाइन 8 या ‘गोल्ड लाइन’ सीधे छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (CSMIA) को NMIA से जोड़ेगी

एयरपोर्ट-टू-एयरपोर्ट मेट्रो लाइन से जुड़े अहम तथ्‍य -:

  • लागत: ₹23000 करोड़
  • लंबाई: 34.89 किलोमीटर
  • स्‍टेशन: 20
  • अंडरग्राउंड स्‍टेशन: 6
  • एलिवेटेड स्‍टेशन: 14
  • कनेक्टिविटी: 6 मेट्रो लाइन, सबअर्बन रेल और बस स्‍टेशन

कितना होगा खर्च?

CIDCO द्वारा तैयार विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (DPR) के अनुसार, यह प्रस्‍तावित कॉरिडोर 34.89 किमी लंबा होगा और इसकी अनुमानित लागत लगभग 23,000 करोड़ रुपये है ‘इंडियन एक्‍सप्रेस’ की रिपोर्ट के मुताबिक, परियोजना को पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर बनाया जाएगा, जिसमें 20% वायबिलिटी गैप फंडिंग (VGF) केंद्र और राज्य सरकार से आएगी, जबकि बाकी निवेश प्राइवेट BOT (Build-Operate-Transfer) पार्टनर करेगा ठीक मुंबई मेट्रो लाइन 1 की तर्ज पर. सरकार ने DPR को शहरी विकास और वित्त विभाग से मंजूरी मिलने के बाद स्वीकार कर लिया है अब टेंडर प्रोसेस पर काम शुरू होना है। 

ट्रैवल टाइम में कितनी कमी आने का अनुमान?

मौजूदा स्थिति पर बात करें तो छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से नवी मुंबई अंतरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डा तक जाने में 75 से 120 मिनट का समय लगता है ट्रैफिक जाम की स्थिति में समय और भी बढ़ सकता है मेट्रो सर्विस शुरू होने के बाद यह दूरी महज 30 मिनट में तय की जा सकेगी इस तरह लोगों का कीमती वक्‍त बचेगा साथ ही जाम का झाम भी नहीं झेलना पड़ेगा गोल्ड लाइन पर कुल 20 स्टेशन होंगे इनमें 6 अंडरग्राउंड और 14 एलीवेटेड होंगे इस लाइन पर 2031 तक रोज 10.3 लाख यात्रियों के सफर करने का अनुमान है