कोरबा की संजू देवी: वर्ल्ड कप स्टार अब एशियन गेम्स में तिरंगा फहराने को तैयार
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
अभावों और तानों के बीच उभरी खिलाड़ी, नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगी
संजू देवी ने वर्ल्ड कप में 13 रेड से 16 अंक अर्जित किए
अब लक्ष्य—एशियन गेम्स में भारत को मेडल दिलाना
समाजिक तानों के बीच माता-पिता ने दिया मजबूत समर्थन
Korba/ कबड्डी मेरे लिए सिर्फ खेल नहीं कुछ कर गुजरने की उम्मीद है। यह कहती संजू देवी में वही प्रभाव दिखता है, जिसके बलबूते वह महिला वर्ल्ड कप में दमदार प्रदर्शन तक पहुंची। अब उनकी निगाहें एशियन गेम्स पर टिकी हैं। तेलंगाना में होने वाले नेशनल गेम्स में वे छत्तीसगढ़ की ओर से उतरेंगी।
वर्ल्ड कप में 13 रेड कर 16 अंक हासिल करने वाली संजू अब उस मुकाम पर हैं, जहां गांव की तंग गलियों से निकलकर अंतरराष्ट्रीय मंच तक पहुंचने की कहानी खुद अपने दम पर लिख रही हैं।
संजू ने नईदुनिया से कहा- मेरे माता-पिता ने अभावों में भी मेरे सपनों को जिंदा रखा। अब मेरी बारी है कि मैं उनके त्याग को जीत में बदलूं। एशियन गेम्स में तिरंगा फहराना ही अब सबसे बड़ा सपना है। लड़की होकर कबड्डी खेल रही हूं, इस वजह से समाज में बहुत ताने सुनने पड़े। कई लोगों ने तो कहा कि इससे क्या मिलेगा, पढ़-लिखकर घर संभालो। पर मेरे माता-पिता हर बार ढाल बनकर खड़े रहे।