India-UAE Trade Beyond $100 Billion : 2030 तक गैर-तेल व्यापार बढ़ाने पर सहमति
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
भारत-यूएई की तीसरी सीईपीए बैठक में व्यापार 100 अरब डॉलर पार करने पर खुशी जताई गई। दोनों देशों ने बाजार पहुंच, गोल्ड टीआरक्यू और सहयोग बढ़ाने पर सहमति दी।
भारत-यूएई सीईपीए बैठक में दोनों देशों ने 100 अरब डॉलर पार कर चुके व्यापार को और तेज करने हेतु व्यापक आर्थिक एवं तकनीकी सहयोग पर सहमति जताई। बैठक में गोल्ड टीआरक्यू, बाजार पहुंच, एंटी-डंपिंग, बीआईएस लाइसेंसिंग और डेटा-शेयरिंग जैसे महत्त्वपूर्ण व्यापारिक मुद्दों पर विस्तृत समीक्षा की गई।
नई दिल्ली / भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बीच आर्थिक साझेदारी को और मजबूत करते हुए नई दिल्ली में भारत-यूएई सीईपीए (व्यापक आर्थिक भागीदारी समझौता) के तहत संयुक्त समिति की तीसरी बैठक सफलतापूर्वक आयोजित की गई। बैठक की सह-अध्यक्षता भारत के वाणिज्य विभाग के अपर सचिव अजय भादू और यूएई के अंतर्राष्ट्रीय व्यापार कार्य के सहायक अवर सचिव जुमा अल कैत ने की।
बैठक में द्विपक्षीय व्यापार में हुई उल्लेखनीय वृद्धि को सराहा गया, जो वित्त वर्ष 2024-25 में 100.06 अरब अमेरिकी डॉलर को पार कर चुका है। यह 19.6% की प्रगति दर्शाता है और यूएई को भारत के प्रमुख व्यापार साझेदारों में मजबूती से स्थापित करता है।
सीईपीए के तहत बाजार पहुंच, उत्पत्ति के नियम, गोल्ड टीआरक्यू आवंटन, एंटी-डंपिंग मुद्दों, सेवाओं, बीआईएस समन्वय और डेटा साझाकरण जैसे महत्त्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। भारत ने पारदर्शी बोली प्रक्रिया के माध्यम से गोल्ड टीआरक्यू आवंटित करने के अपने हालिया निर्णय की जानकारी भी साझा की।
दोनों देशों ने 2030 तक गैर-तेल व्यापार को 100 अरब डॉलर तक पहुंचाने के लक्ष्य को दोहराते हुए नियामक सहयोग, खाद्य सुरक्षा एमओयू, फार्मा सहयोग और प्रमाणपत्रों से जुड़े मुद्दों पर प्रगति तेज करने पर सहमति जताई। बैठक का समापन व्यापार सुगमता और द्विपक्षीय सहयोग को और मजबूत बनाने की प्रतिबद्धता के साथ हुआ।