राख के बादलों ने रोकी उड़ानें, दिल्ली एयरपोर्ट पर यात्रियों की मुश्किलें बढ़ीं
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
दिल्ली एयरपोर्ट पर ज्वालामुखी राख के असर से 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द, 10 से अधिक में लंबी देरी।
एयर इंडिया ने सुरक्षा कारणों से 13 उड़ानें रद्द कीं, कई को री-रूट भी किया गया।
इथियोपिया के हैली गुब्बी ज्वालामुखी की राख पश्चिम भारत की ओर बढ़ने की आशंका, DGCA की कड़ी निगरानी।
नई दिल्ली / देश की राजधानी दिल्ली का इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मंगलवार को भारी अव्यवस्था का सामना करता रहा जब इथियोपिया में हाल ही में फटे हैली गुब्बी ज्वालामुखी की राख भारत की ओर बढ़ने लगी। राख के घने बादलों ने कई अंतरराष्ट्रीय रूटों की सुरक्षा पर असर डाला, जिसके चलते एयरलाइंस को उड़ानों को रद्द और विलंबित करने पर मजबूर होना पड़ा। अधिकारियों के मुताबिक, कम से कम 7 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जबकि 10 से अधिक विदेशी उड़ानें निर्धारित समय से घंटों देरी से उड़ान भर सकीं। एयर इंडिया ने सोमवार से अब तक 13 उड़ानें रद्द की हैं, क्योंकि राख के कण इंजन और उड़ान सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करते हैं।
हैली गुब्बी ज्वालामुखी की राख पश्चिम भारत की ओर बढ़ने की आशंका
विशेषज्ञों की मानें तो ज्वालामुखी से उठने वाले सूक्ष्म राख कण आसमान में 40,000 फीट तक पहुंच जाते हैं और तेज हवाओं के साथ हजारों किलोमीटर तक फैल जाते हैं। इससे न केवल विमान इंजनों में खराबी का खतरा रहता है, बल्कि दृश्यता भी गंभीर रूप से प्रभावित होती है।
सूत्रों के अनुसार, राख का यह बादल दक्षिणी अरब सागर तक पहुंच चुका है और पश्चिमी भारत की ओर बढ़ने की आशंका जताई जा रही है। इसलिए एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सावधानी बरतते हुए कई उड़ानों को री-रूट किया है।
यात्रियों में नाराज़गी, एयरलाइंस ने जारी की एडवाइजरी
अचानक उड़ानें रद्द होने और लंबी देरी के कारण यात्रियों में काफी नाराज़गी देखने को मिली। कई यात्रियों ने सोशल मीडिया पर एयरलाइंस से पारदर्शी अपडेट देने की मांग की है। एयरलाइंस ने भी एडवाइजरी जारी कर कहा है कि यात्री हवाई अड्डे आने से पहले उड़ान स्थिति की जांच कर लें। एयरलाइन अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा सर्वोपरि है, ऐसे में राख के बादल हटने तक उड़ानों को सामान्य करना कठिन है।
भारत ने अलर्ट जारी किया
मौसम विभाग और DGCA लगातार राख के फैलाव की निगरानी कर रहे हैं। DGCA ने सभी एयरलाइंस को निर्देश दिया है कि वे प्रभावित रूटों पर उड़ान भरने से पहले विस्तृत सुरक्षा मूल्यांकन करें।