एमएमसी जोन नक्सलियों ने मांगा फरवरी तक का वक्त, पुलिस ने मांग ठुकराई
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |
नक्सलियों के खिलाफ जारी अभियान के बीच माओवादी संगठन के महाराष्ट्र-मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ जोन (MMC Zone) ने एक पत्र में सरकार से अपील करके सरेंडर करने के लिए फरवरी तक का वक्त मांगा है. एमएमसी जोन के प्रवक्ता अनंत की अपील पर राजनांदगांव एसपी ने टका सा जवाब देते हुए कहा कि फोर्स फरवरी तक नहीं रूकेगी.
हिड़मा के एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान को और तेज किया है
माओवादी संगठन के एमएमसी जोन प्रवक्ता द्वारा जारी किया गया पत्र ऐसे समय आया है जब सुरक्षाबलों ने नक्सलियों से सबसे खूंखार नक्सल कमांडर माड़वी हिड़मा को मार गिराया है. नक्सली कमांडर हिड़मा के एनकाउंटर के बाद सुरक्षा बलों ने अभियान को और तेज किया है, जिससे लगातार नक्सलियों के सरेंडर की गति तेज हुई है.
एसपी ने कहा कि फरवरी तक का टाइम ज्यादा लंबा समय हो जाएगा
एमएमसी जोन प्रवक्ता के पत्र का जवाब देते हुए राजनांदगांव एसपी अंकिता शर्मा ने कहा कि फरवरी तक का टाइम ज्यादा लंबा समय हो जाएगा और हम तब तक नहीं रुक सकते है, इसलिए हम नक्सलियों से अपील करते हैं कि वो आगे आएं और सरेंडर कर सरकार के पुनर्वास नीति का लाभ उठाएं.
बस्तर में लगातार सरेंडर जारी है, फोर्स लगातार क्षेत्र में सर्चिंग कर रही हैं
बस्तर में लगातार नक्सलियों का सरेंडर जारी है और फोर्स लगातार इन क्षेत्रों में सर्चिंग कर रही हैं और फोर्स को नक्सलियों को मारने में भी फोर्स को कामयाबी मिल रही है, जिससे नक्सली संगठन बैक फुट में आ गए हैं, जिसको देखते हुए एमएमसी जोन के प्रवक्ता द्वारा लेटर जारी किया गया हैँ.