दे दे प्यार दे 2’ ने मचाया धमाल, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार

Tue 25-Nov-2025,05:59 PM IST +05:30

ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

Follow Us

दे दे प्यार दे 2’ ने मचाया धमाल, वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ पार 100 करोड़ के क़ल्ब में शामिल हुई दे दे प्यार दे 2
  • दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज़ के कुछ ही दिनों में ₹100.22 करोड़ वर्ल्डवाइड कमाकर बड़ा माइलस्टोन हासिल किया।

     

  • अजय देवगन, रकुल प्रीत और आर. माधवन के प्रदर्शन ने दर्शकों को प्रभावित किया, पारिवारिक कहानी को खूब सराहना मिली।

  • फिल्म की सफलता से ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद, आने वाले सप्ताह में और मजबूत कमाई कर सकती है यह सीक्वल।

Maharashtra / Mumbai :

बॉलीवुड / अजय देवगन और रकुल प्रीत सिंह की मुख्य भूमिकाओं वाली फिल्म ‘दे दे प्यार दे 2’ ने रिलीज़ के बाद मात्र कुछ दिनों में ही शानदार कमाई करते हुए वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर ₹100.22 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म को 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया था और इसके बाद से ही दर्शकों का प्यार लगातार बढ़ता गया। अनशुल शर्मा द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2019 में आई सुपरहिट फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ का सीक्वल है। पहले भाग की तरह इस बार भी कहानी रिश्तों की उलझनों, उम्र के अंतर और पारिवारिक स्वीकार्यता पर केंद्रित है। फिल्म में अजय देवगन एक 50 वर्षीय अमीर बिजनेसमैन के किरदार में हैं, जिसका नाम अशिश है। वह अपने से लगभग आधी उम्र की आयशा (रकुल प्रीत सिंह) से प्यार कर बैठता है।

फिल्म में आर. माधवन भी एक अहम रोल में दिखाई देते हैं, जिससे कहानी में नया ट्विस्ट और ड्रामा जुड़ता है। अशिश की पहली पत्नी मंजू (तब्बू) और परिवार फिल्म की कहानी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जिससे फिल्म में हास्य और भावना दोनों का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलता है।

दर्शकों और समीक्षकों ने अजय देवगन के प्रदर्शन, कॉमेडी टाइमिंग और इमोशनल सीन को काफी सराहा है। वहीं रकुल प्रीत और माधवन की केमिस्ट्री भी दर्शकों को प्रभावित कर रही है। फिल्म के संवाद और पारिवारिक टच ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा, जिसके चलते यह फिल्म वर्ल्डवाइड ₹100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गई है।

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि आने वाले सप्ताहांत में फिल्म की कमाई में और अधिक तेजी देखने को मिल सकती है। नवंबर के बीच में रिलीज़ होने के बावजूद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी मज़बूत पकड़ बनाए रखी है।

फिल्म की सफलता इस बात को साबित करती है कि पारिवारिक मनोरंजन और हल्की-फुल्की रोमांटिक कॉमेडी भारतीय दर्शकों के बीच आज भी उतनी ही लोकप्रिय है, जितनी पहले हुआ करती थी। अजय देवगन के फैंस के लिए यह फिल्म एक बड़ा उपहार साबित हुई है।