Bihar / Patna : Patna / बिहार की राजधानी पटना में गुरुवार को वेटनरी कॉलेज ग्राउंड पर क्रिकेट खेलने को लेकर हुए विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। पशु चिकित्सा महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के छात्र मयंक को बाहरी लड़कों ने गोली मार दी। यह घटना गुरुवार की शाम करीब 5 बजे हुई जब कॉलेज के छात्र मैदान में खेलने पहुंचे और देखा कि वहां पहले से कुछ बाहरी युवक क्रिकेट खेल रहे हैं।
कॉलेज छात्रों ने जब उन्हें मैदान खाली करने को कहा, तो पहले बहस हुई और फिर मामला हाथापाई तक पहुंच गया। उसी दौरान बाहरी युवकों ने अपने अन्य साथियों को फोन कर बुला लिया। उनमें से एक युवक ने अचानक हथियार निकालकर गोली चला दी, जो मयंक की उंगली में जाकर लगी। गोली की आवाज से इलाके में अफरातफरी मच गई और आरोपी युवक मौके से फरार हो गए।
घायल मयंक को आनन-फानन में इलाज के लिए आईजीआईएमएस (IGIMS) अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। थानेदार के मुताबिक, आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।
घटना को लेकर छात्रों में आक्रोश है। एक छात्र ने बताया कि इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं। बाहरी लड़कों के साथ असामाजिक तत्व अक्सर मैदान में आकर खेलने को लेकर विवाद करते हैं और विरोध करने पर छात्रों को धमकी देते हैं। छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन को पहले भी इस समस्या से अवगत कराया गया था, लेकिन कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
छात्रों की मांग है कि अब कॉलेज प्रशासन सुरक्षा के सख्त इंतजाम करे और बाहरी लोगों की एंट्री पर रोक लगाए, ताकि दोबारा ऐसी घटनाएं न हों।