प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च सम्मान "ग्रैंड कॉलर ऑफ सदर्न क्रॉस" सम्मानित
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

प्रधानमंत्री मोदी को ब्राजील का सर्वोच्च नागरिक सम्मान प्राप्त।
भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी को नई ऊँचाई।
द्विपक्षीय संबंधों को और सशक्त करने की दिशा में कदम।
Brazil / ब्राजील के राष्ट्रपति महामहिम लुईज इनासियो लूला दा सिल्वा ने आज प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी को ब्राजील के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान "द ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस" से सम्मानित किया। प्रधानमंत्री ने इस विशिष्ट सम्मान के लिए ब्राजील के राष्ट्रपति, सरकार और जनता का हृदय से आभार व्यक्त किया।
इस पुरस्कार को स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा कि यह पुरस्कार 140 करोड़ भारतवासियों और भारत और ब्राजील के बीच मित्रता के स्थायी संबंधों का सम्मान है। उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्रपति लूला भारत-ब्राजील रणनीतिक साझेदारी के निर्माता रहे हैं और यह पुरस्कार द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक ऊंचाइयों तक ले जाने के उनके अथक प्रयासों के प्रति सम्मान है।
प्रधानमंत्री ने इस बात को रेखांकित किया कि यह सम्मान दोनों देशों के लोगों को अपने मधुर और मैत्रीपूर्ण संबंधों को और गहरा करने के लिए प्रेरित करेगा।