ढाका में बांग्लादेश वायुसेना का F-7 ट्रेनर विमान क्रैश, एक की मौत, कई घायल
ताजा खबरों से अपडेट रहने के लिए हमारे Whatsapp Channel को Join करें |

माइलस्टोन कॉलेज के पास वायुसेना का विमान हादसे का शिकार
एक व्यक्ति की मौत, कई घायल, पायलट की स्थिति अनिश्चित
राहत और बचाव कार्य जारी, फायर ब्रिगेड की कई यूनिट मौके पर
Dhaka/शनिवार दोपहर बांग्लादेश की राजधानी ढाका एक भीषण विमान हादसे का गवाह बनी। बांग्लादेश वायु सेना का एक F-7 ट्रेनर फाइटर जेट आज दोपहर करीब 1:30 बजे (भारतीय समयानुसार 1:00 बजे) उत्तरा क्षेत्र के दियाबारी इलाके में माइलस्टोन कॉलेज के उत्तरा कैंपस के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
घटना की पुष्टि हजरत शाहजलाल इंटरनेशनल एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की, हालांकि उन्होंने दुर्घटना के ठोस कारणों और पूरे हताहत विवरण की तत्काल जानकारी नहीं दी। एपी (Associated Press) की रिपोर्ट के अनुसार, यह विमान ढाका के उत्तरी क्षेत्र में एक स्कूल परिसर में आकर गिरा। इस हादसे में कम से कम एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं।
जैसे ही हादसे की खबर मिली, बांग्लादेश सेना, फायर सर्विस, और सिविल डिफेंस की कुल आठ यूनिटें घटनास्थल पर तुरंत पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। एक अधिकारी के मुताबिक, उन्हें 1:18 बजे विमान हादसे की सूचना मिली, जिसके बाद तीन यूनिट मौके पर कार्यरत हैं, जबकि दो अन्य यूनिटें सड़कों पर स्टैंडबाय मोड में हैं।
घटनास्थल से सामने आए सोशल मीडिया वीडियो में देखा गया कि माइलस्टोन कॉलेज के परिसर से धुएं के बड़े गुबार उठ रहे हैं। इस दृश्य ने स्थानीय नागरिकों में भय और चिंता की लहर फैला दी है। हालांकि, दुर्घटना के वास्तविक कारणों और पायलट की स्थिति के बारे में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फिलहाल, बचाव कार्य जारी है और सेना व प्रशासन हादसे से जुड़े हर पहलू की जांच कर रहे हैं।